---विज्ञापन---

Newsclick में चीन से फंडिंग के राज अब खुलेंगे, पोर्टल का HR हेड पहुंचा कोर्ट, बोला- बना लीजिए सरकारी गवाह

Newsclick Row Latest Update: न्यूजक्लिक विवाद अब और गहरा गया है, क्योंकि कंपनी ने HR हेड ने सरकारी गवाह बनने के लिए याचिका दायर कर दी है। इससे कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 25, 2023 14:30
Share :
Amit Chakraborty
Amit Chakraborty

Newsclick Row Latest Update: न्यूजक्लिक न्यूज पोर्टल को चीन से फंडिंग विवाद में अब अचानक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, कंपनी का HR हेड अमित चक्रवर्ती सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया है। इसके लिए उसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कंपनी के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत दर्ज केस में सरकारी गवाह बनने की अनुमति मांगी है। ऐसे में अब कंपनी को चीन से फंडिंग होने से जुड़े कई राज खुलकर सामने आ सकते हैं। अमित ने पिछले सप्ताह ही विशेष न्यायाधीन हरदीप कौर को आवेदन देकर माफी मांगी और दावा किया उसके पास केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं, जिनका खुलासा वह दिल्ली पुलिस के सामने करना चाहता है। इसलिए उसने सरकारी गवाह बनने का फैसला लिया है।

 

---विज्ञापन---

यह है मामला

PTI के मुताबिक, पोर्टल पर चीन से फंड लेकर उसके पक्ष में खबरें चलाने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच करते हुए गत 3 अक्टूबर को अमित चक्रवर्ती और न्यूज पोर्टल के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों 20 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं और केस की जांच चल रही है। वहीं पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मामले की जांच खत्म करने के लिए 60 दिन का समय दिया है। मामले की जांच करते समय अक्टूबर महीने में दिल्ली पुलिस ने कई पत्रकारों और न्यूजक्लिक के कर्मचारियों के घर छापेमारी की थी। कंपनी के कई ऑफिस भी खंगाले गए थे। दरअसल अगस्त 2023 में, द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि न्यूज़क्लिक को अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से करीब 38 करोड़ की फंडिंग मिली है। न्यूज पोर्टल पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) से अच्छे संबंध होने के आरोप भी लगे थे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 25, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें