दिल्ली के नए संसद भवन में 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र लगेगा। इसका शेड्यूल जारी हो गया है। एक दिन पहले 17 सितंबर को नए संसद भवन पर तिरंगा फहराया जाएगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद के नए भवन के गजद्वार पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।
यह भी पढ़ें: Crowd Funding: एक अफसर की अलख पर उठे डेढ़ लाख हाथ; जुटाए साढ़े 10 करोड़, फिर ऐसे बची नन्हे कनव की जान
17 को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का भी दिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। सरकार ने 17 तारीख को ही संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।
इसके बाद सत्र के एजेंडे को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। 18 सितंबर को दोनों सदनों की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में होगी। सत्र के दूसरे दिन 19 सितंबर को दोनों सदनों की कार्यवाही नए भवन में शिफ्ट हो जाएगी।
19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा।