नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा यह एक भयानक घटना है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित जांच की जानी चाहिए और अनुकरणीय सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
अभी पढ़ें – Bikaner: श्रीडूंगरगढ़ में वाहन से कुचलकर एक युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Delhi | It's a horrific incident. National Commission for Women (NCW) has asked for a detailed report from the police. Proper investigation should be done & exemplary punishment must be given to avert such incidents in future: NCW Chairperson Rekha Sharma, on Shraddha murder case pic.twitter.com/A8aIs58LXs
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 14, 2022
शव के टुकड़ों के साथ रहता था
बता दें दिल्ली में 28 साल के आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्वा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए। फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया। ठिकाने लगाने से पहले शव के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रखा। बदबू न फैले इलके लिए आरोपी अगरबत्ती जलाकर रखता था। श्रद्धा को मारने के बाद आरोपी आराम से अपना रोजमर्रा का काम कर रहा था। वह उसी कमरे में सोता था जहां उसने श्रद्धा को मारा और रखा था।
मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुआ था कपल
रात में वो शव के टुकड़े को एक-एक कर फेंकने निकलता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 18 मई को दोनों के बीच शादी को लेकर लड़ाई हई। जिसके बाद उसने फ्लैट के अंदर ही उसकी हत्या कर दी। फिर तेज हथियार से उसके शव को काटा और बॉडी को फ्रिज में डाल दिया। 26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी। वहीं आफताब भी काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी जो प्यार में बदल गई। परिवार वाले रिश्ते से खुश नहीं थे तो दोनों ने मुंबई छोड़ दिया और दिल्ली शिफ्ट कर गए। महरौली के एक फ्लैट में लिव इन में रहने लगे।
अभी पढ़ें – डेटिंग ऐप पर हुई थी श्रद्धा से मुलाकात, लिव इन पार्टनर के हत्यारोपी आफताब ने किए सनसनीखेज खुलासे
पिता के दिल्ली पहुंचने से हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक श्रद्धा की दोस्त ने उसके पिता को बताया कि उसकी बेटी कई महीनों से संपर्क में नहीं है। सोशल मीडिया पर भी कोई अपडेट नहीं है। पिता विकास मदान बेटी का हालचाल जानने 8 नवंबर को दिल्ली पहुंचे थे। जब वे उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लगा था। उन्होंने महरौली पुलिस में बेटी के अगवा होने की शिकायत की। जब पुलिस आफताब के कमरे पर पहुंची तो हत्याकांड का खुलासा हुआ।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें