Delhi News : दिल्ली में कई क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग हो रही है। दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद विधानसभा में विधायकों ने कई क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग उठाई। इसी बीच दिल्ली की सड़क तुगलक लेन का भी नाम बदले जाने की मांग काफी समय से हो रही है। अब राज्यसभा सांसद अपने घर के बोर्ड पर तुगलक लेन की जगह विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है।
दिनेश शर्मा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली स्थित नए आवास 6–स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया। फोटो में दिखाई दे रहा है कि घर की नेम प्लेट पर सड़क का नाम स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा हुआ है।
तुगलक लेन का बदला नाम?
हालांकि, इस सड़क पर कई अन्य सांसदों के आवास हैं लेकिन उनके आवास के सामने की नेम प्लेट पर सड़क का नाम अभी भी तुगलक लेन ही है। वहीं हाल-फिलहाल में इस सड़क के नाम को बदलने जाने की कोई सूचना भी नहीं है।
आज नई दिल्ली स्थित नए आवास 6–स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया।@narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @myogiadityanath @idharampalsingh @pmoindia @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/zAvyJLZo94
---विज्ञापन---— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) March 6, 2025
दिनेश शर्मा के इस कदम से कई सवाल उठ रहे हैं। क्या सांसद अब इस सड़क के नाम को बदलने की मांग कर रहे हैं और इस तरह से अपनी मांग उठा रहे हैं। बीजेपी सांसद ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब दिल्ली में नाम बदलने की मांग कई क्षेत्रों में उठ चुकी है।
कौन हैं दिनेश शर्मा?
दिनेश शर्मा भाजपा नेता हैं और राज्यसभा संसद भी हैं। दिनेश शर्मा 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री थे। वे पहले लखनऊ के मेयर थे। भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी।