---विज्ञापन---

दिल्ली

कुत्ते को छुड़ाने के लिए MCD अधिकारियों पर हमला, पुलिस ने ‘डॉग लवर्स’ को किया अरेस्ट

Delhi MCD Dog Catcher: दिल्ली में कुत्तों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला करने की घटना सामने आई है। आरोपी डॉग लवर्स ग्रुप से जुड़े हैं। पुलिस ने सीसीटीवी से दो युवतियों की भी पहचान की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 19, 2025 22:42
Dog Catcher In Delhi MCD
दिल्ली में एमसीडी अधिकारियों पर हमला। Credit- News24 GFX

Delhi MCD Dog Catcher: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद आवारा और लावारिस कुत्तों को पकड़ने का अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारी-अधिकारी सड़कों पर नजर आए, लेकिन निगम की टीमों को कुछ कथित डॉग लवर्स ने घेर लिया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी इलाके में डॉग लवर्स ने एमसीडी अधिकारियों पर हमला बोल दिया। जिसकी एफआईआर दर्ज कर ली गई। अब इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

युवाओं ने कर दिया हमला

जानकारी के मुताबिक, मामला के.एन. कट्जू मार्ग थाने का है। यहां 18 अगस्त को एमसीडी की एक टीम कुत्ता पकड़ने पहुंची, लेकिन टीम पर स्थानीय युवाओं ने हमला कर दिया और कुत्ते को छुड़ा लिया। जब मामले की शिकायत पुलिस में की गई तो पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सेक्टर 3 रोहिणी निवासी भाविक वासन (34) के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

रोहिणी डॉग लवर्स ग्रुप से जुड़ा है भाविक

पुलिस की पुछताछ में कई जानकारी सामने आई हैं। भाविक ने बताया कि वह अपनी दुकान के बाहर चार आवारा कुत्तों को खाना खिलाता था। इसी दौरान उसने ‘Rohini Dog Lovers’ नाम से व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन किया। वह इस ग्रुप का एक्टिव मेंबर है। इस ग्रुप को नेहा नैयर नाम की महिला संचालित करती है।

---विज्ञापन---

भाविक ने दिया था मैसेज

घटना के दिन एमसीडी टीम एक कुत्ते को ले जाने के लिए पहुंची थी। इसके बाद भाविक ने ग्रुप में इस बारे में मैसेज दिया। इसी के साथ लोकेशन भी शेयर की। इसके बाद अन्य मेंबर भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने एमसीडी अधिकारियों पर हमला कर टीम से कुत्ते को छुड़ा लिया। पुलिस को फुटेज में दो अन्य युवतियों का भी पता चला है। इनकी भी पहचान कर ली गई है। दोनों रोहिणी की निवासी हैं। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। अन्य आरोपियों की पहचान के लिए टीम बना दी गई है।

ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली मित्र’ एप होगा लॉन्च, आम लोग दर्ज करा सकेंगे सीधा अपनी शिकायतें

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में रोहिणी डीसीपी राजीव रंजन का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि कुछ कथित डॉग लवर्स ने एमसीडी की टीम से दो स्ट्रीट डॉग्स को छुड़वा लिया। उन्होंने एमसीडी के स्टाफ के साथ मारपीट भी की। एमसीडी के डॉक्टर की शिकायत के आधार पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, गाड़ी का शीशा तोड़ा गया। साथ ही लॉग बुक भी उठा ली गई। पुलिस के अनुसार, ये 15 से 20 लोग थे। फुटेज चेक किए जा रहे हैं। ये सेक्टर 3 और 16 के लोग हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सरकारी कामकाज में व्यवधान और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महिला को स्ट्रीट डाॅग ने काटा, लोग बोले आखिर कब मिलेगा छुटकारा

First published on: Aug 19, 2025 10:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.