Manthan 2025: नोएडा स्थित ISOMES के सभागार में न्यूज24 का मंथन 2025 कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दिल्ली चुनाव को लेकर बड़े दावे किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बन रही है। इस दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सिर्फ मुसलमान ही मीट नहीं खाता। बिहार में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो मीट खाते हैं। नॉनवेज का सेवन बिहार में बहुत ज्यादा होता है। खानपान को लेकर आखिर डिबेट की जरूरत ही क्या है? किसी को अगर पिज्जा पसंद है तो पिज्जा खाए। इडली पसंद है तो इडली खाए।
यह भी पढ़ें:कौन हैं सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी मोदी? बीकानेर में दिनदहाड़े हुआ अपहरण
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि दिल्ली का माहौल बता रहा है कि देर आए, दुरुस्त आए। जनता इस बार बीजेपी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इनकम टैक्स कमिश्नर कैसे एक आम आदमी हो सकता है, वो हमेशा से खास रहे? उनकी (केजरीवाल की) खांसी तो ठीक हो गई, लेकिन आज पूरी दिल्ली खांस रही है। पंजाब में जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी तो वहां अब काम क्यों नहीं हो रहा है? चुनावी वादों के बावजूद दिल्ली में अभी तक यमुना नदी साफ नहीं हुई।
“ब्राह्मण भी मीट खाते हैं, सिर्फ मुसलमानों पर आरोप क्यों”
---विज्ञापन---◆ News24 के मंथन मंच पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा@manakgupta | #News24Manthan | #Manthan2025 #Manthan25 | @ShahnawazBJP pic.twitter.com/qNjWqa1g5m
— News24 (@news24tvchannel) January 22, 2025
दिल्ली की जनता बीजेपी के साथ
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस बार अपनी सीट से भी खुद चुनाव हारेंगे। उन्हें 20 हजार से अधिक वोटों से हार मिलेगी। साथ ही में दिल्ली की सीएम आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी चुनाव हारेंगे। दिल्ली की जनता मन बना चुकी है कि इस बार आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराना है। बीजेपी पूर्ण बहुमत से भी अधिक सीटें लेकर सरकार बनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें:बीवी के साथ ‘एक सेल्फी’ ने 1 करोड़ के नक्सली का किया काम तमाम, सुरक्षाबलों को ऐसे मिली सफलता