---विज्ञापन---

दिल्ली

एक करोड़ की हेरोइन संग पकड़ी लेडी डॉन कौन? गैंगस्टर हाशिम बाबा से क्या रिश्ता

Delhi Police Special Cell Arrested Zoya Khan: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। जानें कौन है 'लेडी डॉन' जोया खान?

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 21, 2025 14:54

Delhi Police Special Cell Arrested Zoya Khan: दिल्ली की स्पेशल सेल ने गुरुवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने यह गिरफ्तारी एक करोड़ की हेरोइन के मामले में की है। जोया खान नाम की महिला को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जोया खान को ‘लेडी डॉन’ भी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि कौन है यह लेडी डॉन जोया खान?

कौन है Lady Don जोया खान?

जोया खान गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी है। एजेंसियों को पता था कि जोया अपने गैंगस्टर पति के अवैध कामों को संभालती है, इसके बावजूद वे कभी भी उसके खिलाफ सबूत एकत्रित नहीं कर पाईं, और इसी वजह से उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। बता दें कि गैंगस्टर हाशिम बाबा हत्या, जबरन वसूली और हथियार उल्लंघन के कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है।

---विज्ञापन---

माना जाता है कि जिस तरह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर काम करती थी और दूर रहकर उसके अवैध कारोबार को संभालती थी, उसी तरह जोया खान जेल के बाहर से गिरोह की गतिविधियों को नियंत्रित कर रही थी। वह जबरन वसूली और अन्य अपराधों में मदद कर रही थी।

यह भी पढ़ें : Delhi CM रेखा गुप्ता के वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने भी ली चुटकी, ‘फूल’ पर कसा तंज

---विज्ञापन---

कैसे पुलिस की जाल में फंसी जोया खान?

जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है और उसने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद 2017 में हाशिम बाबा से शादी की थी। पुलिस काफी समय से जोया को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा दे जाती थी। गुरुवार को पुलिस ने उसे अपने जाल में फंसा ही लिया। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से उसे ड्रग्स सप्लाई करते वक्त गिरफ्तार किया। उसके पास से एक करोड़ की हेरोइन बरामद हुई है। स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास की कोशिश आखिरकार रंग लाई।

यह भी पढ़ें : DLF को बुलंदियों तक पहुंचाने वालीं Pia Singh कौन? महारानी से कम नहीं लाइफस्टाइल

रिपोर्ट्स के अनुसार, जोया का लाइफस्टाइल बेहद आलीशान था और वह अक्सर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती थी। वह महंगे ब्रांड्स का दिखावा करती थी। वह नियमित रूप से जेल में हाशिम बाबा से मिलने जाती थी, और उनकी मुलाकातों में गिरोह के संचालन, अवैध वसूली और लक्ष्य निर्धारण को लेकर चर्चाएँ होती थीं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 21, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें