ग्रेप 4 में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सरकार ने 50 प्रतिशत की क्षमता से वर्क फ्रॉम ऑफिस का आदेश दिया.
दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली का AQI आज शाम 4 बजे 431 रिकॉर्ड किया गया था, जो धीरे हवा की स्पीड, स्थिर एटमॉस्फियर, खराब मौसम पैरामीटर और मौसम की स्थिति और पॉल्यूटेंट के कम फैलने की वजह से बढ़ रहा था और आज शाम 6 बजे 441 रिकॉर्ड किया गया.
एयर क्वालिटी के मौजूदा ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए और इलाके में एयर क्वालिटी को और खराब होने से रोकने की कोशिश में, GRAP पर CAQM सब-कमेटी ने मौजूदा GRAP के स्टेज-IV – ‘सीवियर+’ एयर क्वालिटी (DELHI AQI > 450) के तहत सोचे गए सभी एक्शन पूरे NCR में तुरंत लागू करने का फैसला किया है. यह NCR में पहले से लागू मौजूदा GRAP के स्टेज I, II और III के तहत एक्शन के अलावा है.
इसके अलावा, NCR पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड/कमेटी और दूसरी संबंधित एजेंसियों को इलाके में एयर क्वालिटी को और खराब होने से रोकने के लिए बचाव के उपाय बढ़ाने के लिए कहा गया है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप 4 में नौवी क्लास तक और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड ऑन कर दिया है.
शनिवार को एक्यूआई 441 पहुंचने से आने वाले दिनों को लेकर चिंता और बढ़ गई है. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली की मानें तो रविवार को हालात और अधिक बिगड़ सकते हैं.
GRAP 4 Delhi LIVE Updates: आज शाम आनंद विहार के आस-पास की तस्वीरें, जब शहर में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है.
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 488 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है.
CAQM (एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी एक्शन शुरू कर दिए हैं.
#watch | Delhi | Visuals around Anand Vihar this evening as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 488, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board).CAQM (Commission for Air Quality Management) has… pic.twitter.com/664edkS8Eh
— ANI (@ANI) December 13, 2025
GRAP 4 Delhi LIVE Updates: आज शाम इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास के नज़ारे, जब शहर में ज़हरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है.
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 407 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है.
CAQM (एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी एक्शन शुरू कर दिए हैं.
#watch | Delhi | Visuals around India Gate and Kartavya Path this evening as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 407, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). CAQM (Commission for Air… pic.twitter.com/T006pPulwd
— ANI (@ANI) December 13, 2025










