---विज्ञापन---

दिल्ली
live

GRAP 4 Delhi LIVE: दिल्ली में GRAP-4 लागू, AQI 441 तक पहुंचा; दम घोंटू हवा के बीच NCR में सख्त पाबंदियां लागू

दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली का AQI आज शाम 4 बजे 431 रिकॉर्ड किया गया था, जो धीरे हवा की स्पीड, स्थिर एटमॉस्फियर, खराब मौसम पैरामीटर और मौसम की स्थिति और पॉल्यूटेंट के कम फैलने की वजह से बढ़ रहा था और आज शाम 6 बजे 441 रिकॉर्ड किया गया.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 13, 2025 21:34 IST

दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली का AQI आज शाम 4 बजे 431 रिकॉर्ड किया गया था, जो धीरे हवा की स्पीड, स्थिर एटमॉस्फियर, खराब मौसम पैरामीटर और मौसम की स्थिति और पॉल्यूटेंट के कम फैलने की वजह से बढ़ रहा था और आज शाम 6 बजे 441 रिकॉर्ड किया गया.

एयर क्वालिटी के मौजूदा ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए और इलाके में एयर क्वालिटी को और खराब होने से रोकने की कोशिश में, GRAP पर CAQM सब-कमेटी ने मौजूदा GRAP के स्टेज-IV – ‘सीवियर+’ एयर क्वालिटी (DELHI AQI > 450) के तहत सोचे गए सभी एक्शन पूरे NCR में तुरंत लागू करने का फैसला किया है. यह NCR में पहले से लागू मौजूदा GRAP के स्टेज I, II और III के तहत एक्शन के अलावा है.

---विज्ञापन---

इसके अलावा, NCR पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड/कमेटी और दूसरी संबंधित एजेंसियों को इलाके में एयर क्वालिटी को और खराब होने से रोकने के लिए बचाव के उपाय बढ़ाने के लिए कहा गया है.

---विज्ञापन---
21:34 (IST) 13 Dec 2025
50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य

ग्रेप 4 में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सरकार ने 50 प्रतिशत की क्षमता से वर्क फ्रॉम ऑफिस का आदेश दिया.

21:30 (IST) 13 Dec 2025
स्कूलों में हाइब्रिड मोड ऑन

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप 4 में नौवी क्लास तक और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड ऑन कर दिया है.

20:40 (IST) 13 Dec 2025
रविवार को और खराब हो सकते हैं हालात

शनिवार को एक्यूआई 441 पहुंचने से आने वाले दिनों को लेकर चिंता और बढ़ गई है. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली की मानें तो रविवार को हालात और अधिक बिगड़ सकते हैं.

20:04 (IST) 13 Dec 2025
GRAP 4 Delhi LIVE Updates: आनंद विहार का AQI 488

GRAP 4 Delhi LIVE Updates: आज शाम आनंद विहार के आस-पास की तस्वीरें, जब शहर में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है.

CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 488 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है.

CAQM (एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी एक्शन शुरू कर दिए हैं.

20:03 (IST) 13 Dec 2025
GRAP 4 Delhi LIVE Updates: दिल्ली का AQI गंभीर कैटेगरी में पहुंचा

GRAP 4 Delhi LIVE Updates: आज शाम इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास के नज़ारे, जब शहर में ज़हरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है.

CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 407 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है.

CAQM (एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी एक्शन शुरू कर दिए हैं.

First published on: Dec 13, 2025 07:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.