GRAP 4 Delhi LIVE Updates: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने क्लास IX तक और XI के स्टूडेंट्स के लिए हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने को लेकर सर्कुलर जारी किया है.
सर्कुलर में लिखा है; “ऑर्डर (GRAP-IV का CAQM ऑर्डर) के अनुसार, DOE, NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी मदद वाले, बिना मदद वाले मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के हेड्स को निर्देश दिया जाता है कि वे क्लास IX और XI तक के बच्चों के लिए स्कूलों में क्लास "हाइब्रिड" मोड में चलाएं, यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड में (जहां भी ऑनलाइन मोड मुमकिन हो) अगले ऑर्डर तक तुरंत प्रभाव से.
Delhi Govt’s Directorate of Education issues circular regarding conducting classes in Hybrid Mode for students up to Class IX and for those in XICircular reads; “In compliance to the order (CAQM order of GRAP-IV), all Heads of Schools of Government, Government Aided, Unaided… pic.twitter.com/wWr6F8V6bR
— ANI (@ANI) December 13, 2025










