Sunday on Cycle: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने युवाओं से अपील की है कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं। मांडविया ने कहा कि युवा जब भी संभव हो, स्वस्थ रहने और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करें। मांडविया रविवार को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का शुभारंभ भी किया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाकर स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवनशैली अपनाने का संदेश देना है। प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण को बचाने के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है।
मांडविया ने कहा कि वे सभी लोगों, खासकर युवाओं से अपील करते हैं कि जब भी संभव हो, वे लोग आवागमन के लिए सिर्फ और सिर्फ साइकिल का ही प्रयोग करें। इससे न केवल हम स्वस्थ रहेंगे, बल्कि पर्यावरण में भी सुधार आएगा। आज प्रदूषण के कारण हालात खराब हो चुके हैं। इसकी वजह से लोगों को लगातार स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें आ रही हैं। महानगरों की हवा बेहद खराब श्रेणी में जा चुकी है। इस दौरान मांडविया ने साइकिल यात्रा को गेटवे ऑफ इंडिया से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में देशभर के 500 साइकिल सवार शामिल हुए।
Mission #FightObesity is going strong with Fit India #SundaysOnCycle🚴♂️
---विज्ञापन---India🇮🇳 came together with incredible energy for another exciting edition of #SundaysOnCycle. Mumbai saw our Hon’ble MYAS Mansukh Mandaviya joining the ride with other dignitaries, while Delhi welcomed… pic.twitter.com/XE77NryXU3
— Fit India Movement (@FitIndiaOff) February 16, 2025
3500 से अधिक स्थानों पर हो चुका है कार्यक्रम
इन लोगों में हेल्थ एक्सपर्ट, विभिन्न साइकिल क्लब और प्राइवेट फिजिकल ट्रेनर शामिल थे। इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने, ‘संडे ऑन साइकिल’ और ‘मोटापे से लड़ो’ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली के ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में किया गया। इस दौरान 2024 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की ब्रांज मेडल विजेता और 2025 राष्ट्रीय खेलों की गोल्ड मेडल विजेता शिवानी पवार समेत 170 से अधिक राइडर शामिल हुए। आपको बता दें कि ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल का शुभारंभ पिछले साल 17 दिसंबर को हुआ था। कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारत में 3500 से अधिक स्थानों पर हो चुका है।
यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: ‘बदइंतजामी, लापरवाही, एक और नाकामी’…भगदड़ हादसे पर बोले राहुल गांधी