---विज्ञापन---

दिल्ली

‘साइकिल चलाएं युवा…’, Fit India मूवमेंट में मनसुख मांडविया ने की अपील

Fit India Movement: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को 'फिट इंडिया मूवमेंट' कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं से पर्यावरण को बचाने में योगदान देने की अपील की। मांडविया ने युवाओं से कहा कि वे साइकिल का अधिक प्रयोग करें।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 16, 2025 16:36
Mansukh Mandaviya
साइकिल यात्रा में शामिल युवा। Photo-Facebook

Sunday on Cycle: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने युवाओं से अपील की है कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं। मांडविया ने कहा कि युवा जब भी संभव हो, स्वस्थ रहने और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करें। मांडविया रविवार को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का शुभारंभ भी किया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाकर स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवनशैली अपनाने का संदेश देना है। प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण को बचाने के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: लोग मर रहे थे, जेबें कट रही थीं…रेलवे स्टेशन की भगदड़ में चश्मदीदों ने देखी मानवता की मौत

---विज्ञापन---

मांडविया ने कहा कि वे सभी लोगों, खासकर युवाओं से अपील करते हैं कि जब भी संभव हो, वे लोग आवागमन के लिए सिर्फ और सिर्फ साइकिल का ही प्रयोग करें। इससे न केवल हम स्वस्थ रहेंगे, बल्कि पर्यावरण में भी सुधार आएगा। आज प्रदूषण के कारण हालात खराब हो चुके हैं। इसकी वजह से लोगों को लगातार स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें आ रही हैं। महानगरों की हवा बेहद खराब श्रेणी में जा चुकी है। इस दौरान मांडविया ने साइकिल यात्रा को गेटवे ऑफ इंडिया से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में देशभर के 500 साइकिल सवार शामिल हुए।

3500 से अधिक स्थानों पर हो चुका है कार्यक्रम

इन लोगों में हेल्थ एक्सपर्ट, विभिन्न साइकिल क्लब और प्राइवेट फिजिकल ट्रेनर शामिल थे। इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने, ‘संडे ऑन साइकिल’ और ‘मोटापे से लड़ो’ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली के ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में किया गया। इस दौरान 2024 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की ब्रांज मेडल विजेता और 2025 राष्ट्रीय खेलों की गोल्ड मेडल विजेता शिवानी पवार समेत 170 से अधिक राइडर शामिल हुए। आपको बता दें कि ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल का शुभारंभ पिछले साल 17 दिसंबर को हुआ था। कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारत में 3500 से अधिक स्थानों पर हो चुका है।

यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: ‘बदइंतजामी, लापरवाही, एक और नाकामी’…भगदड़ हादसे पर बोले राहुल गांधी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 16, 2025 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें