Delhi Women Saheli Smart Card: दिल्ली में DTC बस में फ्री सफर करने वाली लाखों महिलाओं के लिए एक बहुत जरूरी खबर सामने आई है। अब दिल्ली की लाखों महिलाएं पिंक टिकट के साथ DTC बस की फ्री सर्विस का आनंद नहीं ले पाएंगी। अब दिल्ली की ये महिलाएं एक ‘स्मार्ट कार्ड’ के जरिए DTC बस में फ्री यात्रा करेंगी। इसको लेकर सरकार की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया है।
कैसा होगा सहेली स्मार्ट कार्ड?
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार, दिल्ली में रहने वाली 12 साल से बड़ी लड़कियां, महिलाएं और ट्रांसजेंडर ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ के साथ DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह डिजिटल कार्ड होगा, जिसे नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) ढांचे के तहत जारी किया जाएगा। इस स्मार्ट कार्ट में होल्डर का नाम और फोटो रहेगा। आसान भाषा में कहें तो यह कार्ड फ्री पिंक टिकट की जगह लेगा।
Delhi की महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए खुशखबरी! Saheli Smart Card से करें DTC और क्लस्टर बसों में FREE यात्रा! आज ही अप्लाई करें और जानें पूरी प्रक्रिया! https://t.co/qkmf75BFQl pic.twitter.com/1Ok20LyaH2
— yourdtseva (@yourdtseva63062) July 8, 2025
---विज्ञापन---
महिलाओं के पास होने चाहिए ये जरूरी कागजात
महिलाओं को इस ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ का लाभ लेने के लिए DTC पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही बैंक के ब्रांच में जाकर KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ के लाभ के लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण, पासपोर्ट फोटो और किसी भी बैंक के KYC जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे। महिलाओं को ये कार्ड रजिस्टर्ड एड्रेस पर डाक से भेजा जाएगा। अगर ये कार्ड कहीं खो जाता है तो बैंक की शर्तों के अनुसार महिलाओं को डुप्लिकेट कार्ड मिलेगा। इस कार्ड के साथ महिलाएं यात्रा तो निशुल्क करेंगी। लेकिन कार्ड जारी करने या फिर उसके रखरखाव के लिए बैंक मामूली शुल्क ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नाबालिग ने ट्रेन में जन्मा बच्चा, मुरादाबाद में सच्चाई सामने आने पर शर्मसार हुआ रिश्ता
ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम
मौजूदा दिल्ली सरकार पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर महिलाओं की फ्री टिकट के नाम पर घोटाले की बात भी लगातार करती आई है। इसके अलावा DTC बसों में ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) से कलेक्शन करना भी जरूरी होगा।