---विज्ञापन---

Delhi Crime News, Video! कुत्ते के साथ दुष्कर्म करता पकड़ा गया शख्स, लोगों में गुस्से की लहर, मां बोली- ये पीडोफाइल है

Delhi Crime News, Video! नई दिल्ली के इंदर पुरी में एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते का दुष्कर्म करते हुए एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। परेशान करने वाले दृश्य कई पशु प्रेमियों द्वारा पशु क्रूरता के कृत्य की निंदा करते हुए ऑनलाइन साझा किए गए हैं। ट्वीट्स और पोस्ट ने वीडियो […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 4, 2023 17:55
Share :

Delhi Crime News, Video! नई दिल्ली के इंदर पुरी में एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते का दुष्कर्म करते हुए एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। परेशान करने वाले दृश्य कई पशु प्रेमियों द्वारा पशु क्रूरता के कृत्य की निंदा करते हुए ऑनलाइन साझा किए गए हैं। ट्वीट्स और पोस्ट ने वीडियो में एक मादा कुत्ते के साथ अप्राकृतिक संबंध में शामिल व्यक्ति की पहचान राष्ट्रीय राजधानी के निवासी सतीश के रूप में की है। बताया गया कि यह शख्स महीनों से जानवर का उत्पीड़न कर रहा है।

सतीश की हरकत इंटरनेट पर वायरल

सोशल मीडिया वीडियो में सतीश के कारनामे को दिखाते हुए टेक्स्ट में सतीश के पते को भी लिखा गया है और साथ ही सतीश की मां उसके बारे में क्या कहती है, इस बारे में जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा गया, ‘सतीश निवासी इंदरपुरी, बी-ब्लॉक मकान नं. 733, नरैना- दिल्ली, ने एक मादा कुत्ते (sic) के साथ दुष्कर्म का जघन्य कृत्य किया।’

---विज्ञापन---

पशु कार्यकर्ता प्रिया धोत्रे ने इंस्टाग्राम पर आरोप लगाया कि उस व्यक्ति की मां ने कहा कि वह भी एक पीडोफाइल है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा गया कि पुलिस ने मामले को सही से नहीं लिया।

धोत्रे ने कहा, ‘उसकी बूढ़ी मां ने सफाई दी है कि सतीश एक पीडोफाइल है। जब पड़ोसियों ने वीडियो बनाया और पुलिस से शिकायत की तो वे आई, मां से बात की और पड़ोसी को इस वीडियो को सार्वजनिक रूप से साझा न करने की चेतावनी दी।’

---विज्ञापन---

एफआईआर दर्ज

इस बीच, गौरतलब है कि शनिवार को इंदरपुरी थाना पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित कुत्ते के बारे में एक स्वास्थ्य अपडेट में, एनिमल वेलफेयर एंड केयर सर्विसेज ने ट्वीट किया कि कुत्ता ठीक है।

दिल्ली में पहले भी हुआ कुत्ते के साथ दुष्कर्म

दिल्ली में एक कुत्ते के साथ दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना कोई नई नहीं है। कुछ दिन पहले, हरि नगर इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक व्यक्ति सार्वजनिक बगीचे में एक आवारा कुत्ते के साथ यौन संबंध बनाते हुए कैमरे में कैद हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद और पशु कार्यकर्ताओं ने इस भीषण कृत्य के खिलाफ आवाज उठाई, दिल्ली के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Mar 04, 2023 05:40 PM
संबंधित खबरें