Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में 14 दिन में तीसरी बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह करीब 6 बजे जैसे ही ईमेल देखा गया, पैरेंट्स को छुट़्टी का मैसेज भेज दिया गया। साथ ही दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस बम स्कवाड, डॉग स्कवाड, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड लेकर DPS आरके पुरम स्कूल पहुंची और कोना-कोना खंगाला। हालांकि अभी तक सर्च ऑपरेशन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली पुलिस पहले से अलर्ट पर है, क्योंकि पिछले कई महीनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
#WATCH | Delhi: Visuals from outside of DPS RK Puram – one of the schools that receive bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/UrOddv8JnC
— ANI (@ANI) December 14, 2024
---विज्ञापन---
कल 30 स्कूलों को मिली थी धमकी
बता दें कि बीते दिन 13 दिसंबर को भी राजधानी के करीब 30 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी हर बार की तरह ईमेल भेजकर दी गई थी। इसमें लिखा कि आज और कल जिन स्कूलों में पैरेंट्स मीटिंग होने वाली है, वहां बम विस्फोट किए जाएंगे। लोगों को मरने से बचा सकते हो तो बचा लो। जिन भी स्कूलों में गैदरिंग होगी, वहां बम धमाके होंगे।
हालांकि सर्च ऑपरेशन में किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जांच में पता चला कि ईमेल किसी विदेशी ID से भेजे गए, जिसे ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं। श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने ईमेल मिलने की पुष्टि की थी। पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, DPS अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
9 दिसंबर को मिली थी 40 स्कूलों को धमकी
बता दें कि इससे पहले गत 9 दिसंबर को भी 40 स्कूलों को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में धमाके की धमकी के साथ-साथ 30 हजार डॉलर की फिरौती भी मांगी गई थी। जिन स्कूलों को धमकी मिली थी, उनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने बम स्कवाड, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ सभी स्कूलों को खंगाला था, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।