Bomb Threat in Delhi Schools: दिल्ली में लगातार चौथे दिन फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार ई-मेल के जरिए स्कूल को उड़ाने की धमकी आई है। बता दें कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 के स्कूल को धमकी भरा मेल आया है। हालांकि, इसके बाद दिल्ली पुलिस, फायर डिपार्टमेंट एक्शन मोड में आ गया है और तुरंत स्कूल परिसर पहुंच रेकी का कार्य में जुट चुका है। इससे पहले कल और बुधवार को भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
कल भी मिला था बॉम्ब थ्रेट
बुधवार की सुबह भी बच्चों के स्कूल जाने से पहले द्वारका सेक्टर-5 के BGS इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को धमकी मिली थी। इसके साथ अन्य 5 स्कूलों भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद थी, जिस वजह से स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया था।
लगातार मिल रही धमकियां
दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से लगातार स्कूलों में बम से उड़ाने वाली धमकियां मिल रही है। कभी धमकी भरे ई-मेल तो कभी लेटर से धमकी देने का सिलसिला जारी है। इसके बाद स्कूल परिसर को खाली करवाया जाता है और पुलिस-बॉम स्काउड मिलकर छान बीन करते हैं। कुछ देर बाद पता चलता है कि ये झूठी धमकी है। सोमवार से लेकर आज शुक्रवार तक तकरीब 33 स्कूलों में ऐसी धमकियां मिल चुकी है।
जांच में जुटी साइबर क्राइम यूनिट
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ महीनों में बम धमकी की घटनाएं अचानक तेजी से बढ़ी हैं, जिससे अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच डर और चिंता का माहौल बन गया है। मई 2024 में भी एक ही दिन में करीब 100 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। उस समय भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, NSG और बम स्क्वॉड को कई स्कूलों में भेजा गया था, लेकिन उस वक्त भी ये धमकियां झूठी निकली थीं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि कुछ धमकी भरे ई-मेल विदेशी सर्वरों के जरिए भेजे गए थे, जिससे साइबर क्राइम यूनिट भी जांच में शामिल की गई थी।
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट को बम धमाके में उड़ाने की धमकी, देर रात 3 बार पुलिस कंट्रोल रूम में आए फोन