---विज्ञापन---

टी बैग में जहर ! पुलिस ने पकड़ी 5 करोड़ की ड्रग क्रिस्टल मेथ

DelhiPolice Seized MethTea Bag: अगर आप चाय पीने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए हैं । आप भी चाय में टी बैग डालकर चुस्कियों का मजा लेते होंगे तो हो जाइए सावधान । अब हम आपको जो बताने जा रहे हैं, वो सुनकर आप चौंक जाएंगे। टी बैग वाली चाय में हो सकता है जहर ?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 6, 2024 18:43
Share :

Delhi Police Seized MethTea Bag: नशे का कारोबार करने वाले ड्रग माफिया तस्करी के नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। कैसे भी करके अपने ग्राहकों तक इसको पहुंचाने की कोशिश करते हैं। दिल्ली से नशे की तस्करी का ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां टी बैग के जरिए नशे की तस्करी की जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने 5 करोड़ कीमत की ड्रग- क्रिस्टल मेथ की बड़ी खेप पकड़ी है। बता दें कि ये कोई आम टी बैग नहीं है, बल्कि दुनिया की सबसे खतरनाक ड्रग- क्रिस्टल मेथ है।

नशे का काला कारोबार

दिल्ली पुलिस ने ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए ड्रग- क्रिस्टल मेथ की बड़ी खेप पकड़ी है। पकड़ी गई इस खेप की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में म्यांमार में रहने वाले तीन ड्रग तस्करों को अरेस्ट किया हैं। दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि इन टी बैग के अंदर भरकर जो मेथ भरकर सप्लाई की जाती है, वो ड्रग्स की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक है। इतना ही नहीं नशे के कारोबार में पकड़े गए लोगों का चीन से कनेक्शन होने की जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि है कि ये इस बात का संकेत है कि नशे के कारोबारियों की निगाहें भारत पर भी हैं।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि म्यांमार में ड्रग्स का कारोबार करने वाले कार्टेल के लिए टी मेथ पैकेजिंग के लिए सबसे आसान है। नशे का कारोबार करने वाले जिन तीन ड्रग तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वो खुद को मिजोरम के रहने वाले बता रहे है। इन तस्करों के बारे में पुलिस का कहना है कि ये सभी म्यांमार के शरणार्थी हैं । बता दें इससे पहले भी टी मेथ की एक बड़ी खेप भारत में पकड़ी गई थी। साल 2020 में तमिलनानाडु में 100 करोड़ रुपये की टी मेथ मछुआरों के हाथ लगी थी ।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 06, 2024 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें