दिल्ली के कोहाट एनक्लेव से एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। अब इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। दिल्ली के कोहाट एनक्लेव में बुजुर्ग दंपति हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए रवि नाम के एक हेल्पर को गिरफ्तार किया है, जबकि रवि का साथी अभी भी फरार है। पुलिस के मुताबिक, रवि बुजुर्ग दंपति की देखभाल करता था, लेकिन होली के वक्त वह कुछ दिनों की छुट्टी के नाम पर गया और अपनी जगह आरोपी को रखकर गया था। आरोपी ने दोनों बुजुर्ग की हत्या कर घर से करीब 4 लाख रुपए के आसपास के कैश और सामान चोरी कर फरार हो गया था। घर में रखे सेफ को खोलने की कोशिश की गई थी, लेकिन आरोपी उसे खोल नहीं पाया था। फिलहाल, पुलिस हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
नहर में मिली युवती की लाश
वहीं, दिल्ली के छावला इलाके की नहर में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जांच में पुलिस को पता चला कि युवती की हत्या की गई है। हत्या के इस मामले में आरोपी आसिफ नाम के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती की पहचान कोमल के रूप में हुई, जो पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी थाने इलाके के सुंदर नगरी की रहने वाली थी। बता दें, युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी और उसकी लाश को छावला नहर में पत्थर से बांधकर फेंक दिया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि लड़की अपने घर से 12 मार्च से गायब थी और उसकी हत्या आसिफ नाम के उसके जानकार ने की थी।
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि आसिफ एक टैक्सी चालक है और कोमल का पुराना जानकार है। 12 मार्च को उसने कोमल को सीमापुरी इलाके से अपनी गाड़ी में बैठाया था और इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आसिफ ने कोमल का गला घोंटकर हत्या कर उसकी लाश नहर में फेंक दी। 17 मार्च को उसकी लाश पानी में फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी, तब पुलिस को जानकारी मिली। जिसके बाद द्वारका जिले की पुलिस ने छावला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया।
कोमल की किडनैपिंग का मामला सीमापुरी थाने में दर्ज हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। आसिफ के साथ और कौन-कौन शामिल थे, उनकी भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- छठ के लिए बने तालाब में मिला महिला का शव, दिल्ली के इस इलाके में मचा हड़कंप