Delhi Police Raid Against Gangster: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में आजकल गैंगस्टर्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल के दिनों में गैंगस्टर्स की धमकियों में भी इजाफा हो रहा है। कई गैंगस्टर्स जेल में बंद हैं, तो कई विदेशों से अपने गुर्गों के जरिए व्यापारियों और धनाढ्य लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने आधी रात को इन गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी की। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस इन शूटरों और अपराधियों से दिल्ली की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो बीती रात दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, काला जथेड़ी, हाशिम बाबा, गोगी गैंग, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े वांटेड के बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई रातभर चली। सूत्रों की मानें तो कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से दिल्ली में हुई वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Train Accident: पटरी से उतरे 11 डिब्बे, 30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल; गाजियाबाद से काजीपेट जा रही थी मालगाड़ी
इन इलाकों में हुई छापेमारी
दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो इन ठिकानों पर छापेमारी के लिए एक बड़ी टीम का गठन किया गया था। इसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और लोकल थाने का स्टाफ शामिल था। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने द्वारका, नार्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में छापेमारी की।
बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में गैंगस्टर ने ताबड़तोड़ फायरिंग और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस यह कार्रवाई कर रही है।
In an encounter, Delhi Police Special Cell arrested shooter Mogli who is a gangster of Deepak Boxer Gogi gang. Shooter Mogli and his associates fired at the businessman’s hideouts at both these places on 4 November. Police have also recovered some weapons from them. During the…
— ANI (@ANI) November 13, 2024
मुठभेड़ के बाद बदमाश अरेस्ट
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में मुठभेड़ के बाद बदमाश को पकड़ा। बदमाश का नाम मोगली है। यह बदमाश दिल्ली में हाल ही में हुई फायरिंग की घटना में शामिल था। आरोपी रामनिवास उर्फ मोगली नांगलोई और अलीपुर में हुई फायरिंग में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान मोगली के पैर में गोली लगी।
ये भी पढ़ेंः Driving in Fog: कोहरे में गाड़ी चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना पड़ सकता है भारी