दिल्ली पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन चोरों के पास से चोरी की गई दो महंगी गाड़ियां मिली हैं, जिसमें एक थार और एक स्कॉर्पियो एन शामिल है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि ये दोनों आरोपी चोरी की गई कारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट करते थे। बताया जा रहा है कि ये चोर इन गाड़ियों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया पर शान-शौकत का दिखावा करते थे।
कार लेकर हुआ फरार
यह मामला पश्चिमी दिल्ली जिले के मोती नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, 30 मार्च को मोती नगर की एक कंपनी के गैराज से एक स्कॉर्पियो एन कार चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला, तो पता चला कि कंपनी का ही एक कर्मचारी मोहम्मद तबरेज उर्फ यूसुफ 28 मार्च को कार लेकर फरार हुआ था।
चोरों ने कबूल किया जुर्म
पूछताछ में तबरेज ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की कार अपने साथी मोहम्मद तौसीफ को दी थी। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तौसीफ को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ के बाद मोहम्मद तौसीफ ने भी जुर्म कबूल कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि चोरी की हुई स्कॉर्पियो एन कहां है। इसके बाद पुलिस इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से कार बरामद की गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के सोनिया विहार में बनेगा 6 KM का एलिवेटेड फ्लाईओवर, 500 करोड़ होंगे खर्च
इसके अलावा, आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने जनवरी में कीर्ति नगर के एक शोरूम से एक थार गाड़ी भी चोरी की थी। उन्होंने बताया कि वह गाड़ी उनके गांव दरभंगा, बिहार में छिपाई गई है। पुलिस ने तुरंत एक टीम बिहार भेजी और दरभंगा से चोरी की गई ‘थार’ को भी बरामद कर लिया।
सोशल मीडिया पर करने थे दिखावा
पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर चोरी की गई लग्जरी कारों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो डालकर रौब दिखाते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में 2 FIR दर्ज की हैं: एक मोती नगर थाने में स्कॉर्पियो एन की चोरी के लिए और दूसरी कीर्ति नगर थाने में ‘थार’ की चोरी के लिए। पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन आरोपियों ने चोरी की कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।