---विज्ञापन---

दिल्ली में गूंजी गोलियों की आवाज, पुलिस ने खतरनाक अपराधियों का किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

Delhi Police Encounter : दिल्ली पुलिस ने सुबह-सुबह दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ की है, इस मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए हैं दोनों के पैर में गोली लगी है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 29, 2024 10:48
Share :
Delhi Police Encounter

Delhi Police Encounter :  दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाशों को लेकर पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ सतर्क हो गए और पूरी तैयारी के साथ बदमाशों के पीछे पड़ गए। बदमाशों का नाम रिंकू और रोहित है जिन पर कई मुकदमे दर्ज हैं, इतना ही नहीं दोनों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

दिल्ली में मचाया था आतंक

दोनों बदमाशों ने दिल्ली के हरिनगर इलाके में एक आर्म्ड रॉबरी को अंजाम दिया था। इसके साथ ही दिल्ली में दोनों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके अलावा रिंकू और रोहित पर मध्य प्रदेश के इंदौर में हथियार के दम पर डकैती करने का भी आरोप था।

---विज्ञापन---

कैसे हुई गिरफ्तारी?

दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को एक इनपुट मिला कि दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं। पुलिस की टीम ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास इलाके में ट्रैप लगाया और दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया लेकिन बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायर कर दिया।


यह भी पढ़ें : युवक के पेट से निकला Shaving Razor, डॉक्टरों ने इस तरह बचाई जान

दोनों की टांग में लगी है गोली

जवाब में दिल्ली पुलिस ने भी कई राउंड फायर की, जिसमें दो बुलेट दोनों बदमाशों के टांगों में लगी है। इसके बाद दोनों को पिस्टल समेत दबोच लिया गया है। अब दिल्ली पुलिस दोनों से कड़ाई से पूछताछ करेगी और इनके द्वारा की गई वारदातों का पता लगाएगी।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 29, 2024 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें