---विज्ञापन---

दिल्ली

हाइड्रो कार्बन केमिकल के रिसाव होने से इलाके में फैली दहशत, मौके पर पहुंची टीम ने लिया सैंपल

Delhi News : दिल्ली के नारायणा गांव में आज सुबह गैस गोदाम से हाइड्रो कार्बन केमिकल के रिसाव होने से हड़कम्प मच गया, जिसके बाद दमकल विभाग के अलावा कई टीम मोके पर पहुंची।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 16, 2023 20:33
Narayna Village(image)

Delhi News (विमल कौशिक) : दिल्ली के नारायणा गांव में आज सुबह उस समय हड़कम्प मच गया, जब लोगों को एक अजीब सी स्मेल आने के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी। दरअसल, यह घटना गैस गोदाम से हाइड्रो कार्बन केमिकल के रिसाव गैस की बदबू फैलने से हुई।

मौके पर पहुंची कई टीम

एहतियातन, फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली करवाया गया और बगल में मौजूद स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई। यही नहीं, इलाके में घरों के AC कूलर भी बंद कराए गए। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, दिल्ली पुलिस, डीडीएमए और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर एनडीआरएफ की टीम ने जांच के लिए रिसाव वाले केमिकल का सैंपल लिया। बताया जा रहा है कि जिस केमिकल का रिसाव हुआ है वो नुकसान दायक नहीं है फिर भी केमिकल को डंप कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद अब ‘AAP’ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शराब घोटाले में आरोपी बनाएगी CBI-ED

तुरंत लिया एक्शन

दमकल विभाग के मुताबिक सोमवार, 12:18 PM पर पीसीआर माध्यम से दिल्ली फायर सर्विस में एक फायर कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि नारायणा इलाके में एक ड्रम से कुछ गैस/केमिकल लीक हो रहा है। जिसके बाद तुरंत 1 फायर टेंडर को भेजा गया, जिसके बाद कुछ अधिकारी भी घटनस्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर देखा गया कि क्षेत्र में उपलब्ध कंटेनरों/अंडरग्राउंड टैंकों से कुछ प्रकार के केमिकल धुएं/तीखी गंध वाली गैस का रिसाव हो रहा है, जिसके बाद गैस रिसाव/धुएं को फैलने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। बहरहाल, हालात काबू में हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 16, 2023 08:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.