नई दिल्ली: रमेश नगर इलाके में प्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने उसकी हत्या कर दी और फिर खुद पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मकान का गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई। युवती का शव बिस्तर पर पड़ा था और युवक पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि मृतक 28 वर्षीय विजय अपने परिवार के साथ आनन्द पर्वत में रहता था और एक जिम में ट्रैनर था। जबकि मृतका 25 वर्षीय आंचल अपने परिवार के साथ वेस्ट पटेल नगर में रहती थी और कनाड़ा में आईबीएम की पढ़ाई कर रही थी।
Delhi | A 28-yr-old man Vijay Kumar was found hanging from ceiling fan while a 25-yr-old woman Anchal was found lying dead on bed inside a room at a flat in Ramesh Nagar. Vijay was gym trainer & Anchal was IBM student in Canada. Murder case filed, probe on: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 9, 2023
---विज्ञापन---
काफी समय से थी दोस्ती
पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय और आंचल में लंबे समय से दोस्ते थे। आंचल को उसके परिजनों ने पढ़ाई के लिए कनाड़ा भेज दिया। बताया जा रहा है कि जाने के बाद आंचल ने विजय से बातें करना कम कर दिया था। जनवरी में आंचल अपने परिवार से मिलने के लिए कनाड़ा से वापस अपने घर आई थी। गुरुवार को दोनों मिले और विजय के कमरे पर गए थे। आशंका जताई जा रही है कि कमरे में दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद विजय ने आंचल की गला घोंट कर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट कारणों का पता चलेगा।