Delhi NCR Weather Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बूंदाबांदी शुरू हो गई है, वहीं राजधानी और नोएडा में रात तक कभी भी बारिश हो सकती है. जी हां, आज नए साल के पहले दिन राजधानी में हल्की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है और येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं नए साल के पहले दिन दिल्ली का AQI भी कई इलाकों में 400 से ज्यादा है, यानी दिल्ली की हवा बेहद जहरीली है. बीते साल 2025 का आखिरी दिन 6 साल बाद सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.
#WATCH | Delhi | Republic Day rehearsals underway at India Gate. pic.twitter.com/9hnZehQJEU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 1, 2026
सूर्यदेव के दर्शन होने की उम्मीद नहीं
वहीं आज सुबह शीतलहर ने लोगों को और कंपा दिया. अब आज रात तक बारिश होने से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ सकती है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिल्ली-नोएडा ने स्मॉग के साथ फॉग की चादर ओढ़ी हुई है. बीते दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और आज भी धूप निकलने की संभावना न के बराबर है. साल 2025 के आखिरी दिन अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान से 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली के किस इलाके में कितना AQI?
नए साले पहले दिन आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 372 रिकॉर्ड हुआ. सोनिया विहार में 423, आनंद विहार में 421, द्वारका में 400, मुंडका में 413, विवेक विहार में 404, पंजाबी बाग में 400, वजीपुर में 413, पुसा में 374, आरके पुरम में 389, रोहिणी में 414, ओखला फेज 2 में 388, अलीपुर में 384 और जहांगीरपुरी में 412 वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रहा. ऐसे में 400 से ज्यादा AQI के साथ आज भी कई इलाके रेड जोन में हैं.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 31, 2025
दिल्ली में 3 दिन बारिश होने का अलर्ट
IMD के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, वहीं उत्तरी हरियाणा और आस-पास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. दक्षिणी पंजाब और आस-पास के क्षेत्रों में 150 समुद्री मील की रफ्तार वाली पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है, जिसके असर से दिल्ली में आज, कल और परसो आसमान में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद 6 जनवरी तक घना कोहरा छा सकता है.










