---विज्ञापन---

दिल्ली

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-NCR का ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले जानें कहां-कहां रूट डावर्जन?

गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. 25 जनवरी की रात से बॉर्डर्स पर भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी और कई रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 24, 2026 22:32

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी 2026 को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए खास ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. कर्तव्य पथ पर होने वाले भव्य आयोजन की सुरक्षा और परेड की तैयारी के लिए सेंट्रल दिल्ली के कई मुख्य रास्ते या तो पूरी तरह बंद रहेंगे या वहां भारी पाबंदियां होंगी. एडवायजरी के अनुसार, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, विजय चौक, तिलक मार्ग और राजपथ के आसपास वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और सेंट्रल दिल्ली के इन इलाकों में जाने से बचें. परेड के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक को अलग-अलग फेज में नियंत्रित किया जाएगा.

बॉर्डर पर भारी वाहनों की नो-एंट्री

नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत से दिल्ली आने वाले भारी और कमर्शियल वाहनों पर 25 जनवरी की रात 9 बजे से परेड खत्म होने तक रोक रहेगी. फरीदाबाद और गुरुग्राम के भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा और उन्हें केएमपी या केजीपी एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. नोएडा की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहनों को भी चिल्ला और डीएनडी बॉर्डर से पहले ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया जाएगा. सोनीपत और बहादुरगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए भी टिकरी और झरोदा जैसे बॉर्डर बंद रहेंगे और उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा. भारी वाहनों की एंट्री केवल जरूरी सेवाओं के लिए ही खुली रहेगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की हाईटेक तैयारी! परेड देखने वालों को AI और QR कोड दिखाएंगे पार्किंग का रास्ता, किए गए खास इंतजाम

मेट्रो और बसों के लिए नए नियम

राहत की बात यह है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सभी स्टेशनों पर चालू रहेंगी. हालांकि, दिल्ली में चलने वाली सिटी बसों के रूट काफी छोटे कर दिए गए हैं. बसें पार्क स्ट्रीट, आराम बाग रोड, मोरी गेट और आईएसबीटी सराय काले खां जैसे चुनिंदा पॉइंट्स पर ही अपनी यात्रा खत्म करेंगी. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रिंग रोड, आश्रम चौक और अजमेरी गेट वाले रास्तों का इस्तेमाल करें. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मुख्य सड़कों पर पार्किंग सख्त मना है और नियम तोड़ने वालों की गाड़ियां क्रेन से उठा ली जाएंगी.

---विज्ञापन---

यात्रियों के लिए जरूरी सुझाव

अगर आपको किसी जरूरी काम से बाहर निकलना है तो नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के लिए रिंग रोड, सराय काले खां और धौला कुआं वाले रास्तों का चुनाव करें. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए रिंग रोड और मथुरा रोड बेहतर विकल्प रहेंगे. पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें और समय से पहले घर से निकलें ताकि देरी न हो. हालांकि यह नेशनल हॉलिडे है, फिर भी स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वालों को अतिरिक्त समय लेकर चलना चाहिए. किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस जैसे वाहनों को सुरक्षा जांच के बाद जाने की इजाजत दी जाएगी. ताजा अपडेट के लिए पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल और हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.

First published on: Jan 24, 2026 10:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.