---विज्ञापन---

दिल्ली में बरस रहे बादल, अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का Latest Update

Monsoon Latest Update : उत्तर भारत में मौसम सुहाना हो गया। अधिकांश राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश हो रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jun 29, 2024 19:18
Share :
Delhi Rain
दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।

Delhi NCR Rain Alert : कुछ दिन पहले तक लू से झुलस रहे उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी। दिल्ली एनसीआर और यूपी समेत ज्यादातर राज्यों में जमकर बादल बरस रहे हैं, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। पहली ही बारिश ने राजधानी में 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि अलगे हफ्ते आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में 30 जून से लेकर 2 जुलाई तक मौसम सुहाना रहेगा। आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और जमकर बदरा बरसेंगे।

---विज्ञापन---

कुछ घंटों में दिल्ली में होगी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। सैटेलाइट और रडार इमेजरी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली, नई दिल्ली, मध्य और दक्षिण दिल्ली में गजर के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। नरेला, बवाना, कंझावला, पालम, सफदरजंग, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट, आरके पुरम इलाकों में बादल बरस रहे हैं।

---विज्ञापन---

एनसीआर के इन इलाकों में बरसेंगे बादल

अगर एनसीआर की बात करें तो बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, छपरौला, दादरी के अधिकांश स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में तेज गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, पानीपत, गन्नौर, पलवल में झमाझम वर्षा होने के आसार हैं।

यूपी में भी होगी बरसात

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ। कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। अगले कुछ घंटों में यूपी के बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, शामली, कांधला, दौराला, मेरठ, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, देबाई में जमकर बादल बरसेंगे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jun 29, 2024 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें