---विज्ञापन---

दिल्ली

भयंकर धुंध, जीरो विजिबिलिटी, उड़ानें रद्द, रेंगती कारें… दिल्ली-NCR ने ओढ़ी फॉग-स्मॉग की चादर, इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Delhi NCR AQI And Weather Forecast: दिल्ली और नोएडा में प्रदूषण के कारण घुटना भरा माहौल बना हुआ है. दोनों शहर गैस चैंबर बने हुए हैं, क्योंकि एक तरफ जहां स्मॉग है, वहीं दूसरी ओर आज घनी धुंध छाने के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश होने के का आसार नहीं हैं, बल्कि घनी धुंध छाने से सर्दी का सितम और बढ़ सकता है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 15, 2025 12:34
Delhi AQI | Weather Forecast | Fog Smog
दिल्ली और नोएडा में स्मॉग के साथ घनी धुंध की चादर बिछी हुई है.

Delhi NCR AQI And Weather Forecast: दिल्ली और नोएडा में आज सर्दी के सीजन की पहली घनी धुंध छाई. वहीं दोनों शहरों में वायु प्रदूषण के हालात ज्यादा खराब हो गए हैं. आज दिल्ली-नोएडा में फॉग और स्मॉग की इतनी मोटी चादर ओढ़ी कि दोनों शहर गैस का चैंबर बन गए. हवा का नाम तक नहीं था, जिसके चलते घुटन महसूस हो रही है. वहीं फॉग-स्मॉग के कारण विजिबिलिटी जीरो रही. पूरी दिल्ली गायब हो गई और सड़क पर चलते वाहन तो दूर इंसान तक नजर नहीं आया.

सड़कों पर रेंगती नजर आईं बाइक-कारें

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे NCR में विजिबिलिटी कम होने से यातायात भी प्रभावित हुआ. लोगों को रोजमर्रा के काम करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. जीरो विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. लोगों का कहना है कि अलसुबह करीब 2:30 बजे से सुबह 5 बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर तक थी, लेकिन 6 बजे के बाद विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई. इसके साथ ही दिल्ली का औसत AQI 552 तक पहुंच गया था, जो अब थोड़ी धूप खिलने से 466 रह गया है.

दिल्ली में आज यह इलाके रेड जोन में रहे

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज 15 दिसंबर दिन सोमवार को दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से 500 के बीच रहा. वहीं दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में रहे. आज सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 481, नोएडा का 557 और ग्रेटर नोएडा का 422 रहा.

---विज्ञापन---

अक्षरधाम इलाके में 493, बाराखंबा रोड पर 474, बुराड़ी में 454, सोनिया विहार में 466, नजफगढ़ में 412, आरके पुरम में 483, मंदिर मार्ग पर 417, मुंडका में 458, IIT दिल्ली के आस-पास 410, लोधी रोड पर 417, अलीपुर में 447, चांदनी चौक पर 438, रोहिणी वजीरपुर में 500, जहांगीरपुरी में 498 AQI रहा.

40 उड़ानें रद्द और 4 फ्लाइट हुईं डायवर्ट

बता दें कि दिल्ली में जीरो विजिबिलिटी के कारण आज IGI एयरपोर्ट से 40 उड़ानें रद्द की गईं और 4 फ्लाइट डायवर्ट हुईं. फॉग और स्मॉग को देखते हुए इंडिगो समेत अन्‍य सभी एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करके लोगों को अलर्ट कर दिया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि पर उड़ानों का संचालन CAT-III की स्थितियों के तहत किया जा रहा है, जिस वजह से कई उड़ानें लेट हुईं.

एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ में देरी हो सकती है. इसलिए लोगों से अनुरोध है कि एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप से अपनी फ्लाइट के स्टेटस पर नजर बनाए रखें. चुनौतीपूर्ण समय में आपका सहयोग अपेक्षित है.

दिल्ली में इस पूरे हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, नॉर्थ पाकिस्तान के ऊपरी हिस्सों में 17 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव होगा, जो पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या भारी बर्फबारी हो सकती है.

बर्फबारी होने से उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी राज्यों में शीतलहर बनकर चलेंगी, जिससे ठिठुरन बढ़ने से तापमान गिरेगा. वहीं दिल्ली में 19 दिसंबर तक घनी धुंध छाई रहेगी, जिस वजह से ठिठुरन बढ़ सकती है.

First published on: Dec 15, 2025 11:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.