Delhi NCR Air Pollution In Hindi : देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्र जहरीली हवा की चपेट में हैं। दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दिल्ली की आबोहवा में जमी धुंध की मोटी परतों के साथ वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। दिल्ली एनसीआर में जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे वैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स भी ज्यादा हो रहा है। ऐसे में लोगों के गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं।
वायु प्रदूषण को लेकर राजधानी के अलग-अलग इलाकों के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो में धुंध की मोटी परत और हवा में प्रदूषण नजर आ रहा है। इंडिया गेट के वीडियो में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब श्रेणी में है। वहीं दूसरा वीडियो कर्तव्य पथ है, जिसमें लोग सुबह सुबह कसरत और जॉगिंग करते नजर आ रहे हैं। कर्तव्य पथ भी धुंध की एक पतली परत से ढका हुआ है।
यह भी पढ़ें : Weather Updates: उत्तर भारत में बदल रहा मौसम, इस दिन से दिल्ली-NCR में पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड
#WATCH | Delhi: People jog and work out at Kartavya Path which is covered in a thin layer of haze this morning.
---विज्ञापन---(Visuals shot at 7:00 am) pic.twitter.com/eytpoDfvrF
— ANI (@ANI) December 11, 2023
#WATCH | Thick layer of smog engulfs Delhi as Air Quality continues to be in the 'Poor' category.
(Visuals from India Gate, shot at 7:00 am) pic.twitter.com/C56qJILbfL
— ANI (@ANI) December 11, 2023
खराब श्रेणी में हवा की गुणवत्ता
SAFAR-इंडिया के अनुसार, लोधी रोड क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। अगर रविवार की बात करें तो दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 314 दर्ज किया गया था, जबकि शनिवार को एक्यूआई 321 था। हवा की इस स्तर को एयर क्वालिटी इंडेक्स में बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली एनसीआर में अभी आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की संभावना है।
#WATCH | Delhi: Air quality in the Lodhi Road area remains in 'Poor' category as per SAFAR-India. Visuals from the area shot around 6:47 am. pic.twitter.com/qkuAkySpFY
— ANI (@ANI) December 11, 2023
जानें कैसा है दिल्ली एनसीआर का मौसम
देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आ रही है। दिल्ली एनसीआर में अभी सुबह और शाम के वक्त ही सर्दी पड़ रही है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। राजधानी में हवा धीमी पड़ने की वजह से प्रदूषण में इजाफा देखने को मिल रहा है। जहरीली हवा से दिल्लीवासियों को सिर्फ बारिश ही निजात दिला सकती है।