---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-NCR में घुटने लगी सांसें, दिवाली पर AQI हुआ 335, पढ़ें मौसम को लेकर IMD का अपडेट

Delhi NCR Air Pollution: ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदूषण भी बढ़ गया है. पूरी दिल्ली में स्मॉग की चादर बिछ गई है और वायु प्रदूषण इतना गहरा गया है कि अब सांस लेना दूभर होने लगा है. अस्थमा, दमा और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए यह हवा खतरनाक साबित हो सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 20, 2025 10:51
Delhi AQI | Weather Update | Air Pollution
ठंड बढ़ने के साथ-साथ स्मॉग और वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है.

Delhi NCR Air Pollution: दिवाली पर दिल्ली-NCR की हवा और ज्यादा जहरीली हो गई है और अब दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद की हवा में सांसें घुटने लगी हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 हो गया है और इसके साथ ही दिल्ली में ग्रैप-2 के नियम लागू हो गए हैं, जिनका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से, दिल्ली के मौसम को लेकर भी अपडेट जारी किया गया है, जिसके अनुसार 26 अक्टूबर तक दिल्ली में धुंध छाने लगेगी.

दिल्ली में आगे कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अब ठंड का प्रकोप बढ़ने लगेगा. इस हफ्ते सुबह-शाम धुंध रहेगी और आसमान साफ रहेगा. बारिश होने के अभी कोई आसार नहीं हैं. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. 21 अक्टूबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से कुछ राज्यों में बारिश होने का अनुमान है, लेकिन दिल्ली और इससे सटे नोएडा में आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में अभी बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है.

आपात बैठक में हुई हवा की समीक्षा

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ दर्जे की हो गई है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर फेज-2 के नियम लागू कर दिए. ग्रैप स्टेज-2 के तहत 12 पॉइंट वाला एक्शन प्लान जारी किया गया है,जिसके तहत सुझाए गए उपायों को फॉलो करके वायु प्रदूषण से बचने की सलाह लोगों को दी गई है. साथ ही ग्रैप-2 के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई झेलने की चेतावनी भी लोगों को दी गई है.

लोग वायु प्रदूषण से ऐसे करें बचाव

ग्रैप-1 और ग्रैप-2 के नियमों के अनुसार, आवाजाही के लिए निजी वाहनों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. बेशक थोड़ा लंबा रास्ता हो, लेकिन कम भीड़ वाली सड़कों से ही आवाजाही करें. अपनी गाड़ियों का एयर फिल्टर समय-समय पर बदलते रहें. अक्टूबर से जनवरी तक निर्माण कार्य बंद कर दें. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) और अन्य एजेंसियों को सड़कों की सफाई करने और सड़कों पर पानी छिड़कने का निर्देश दिया गया है.

निर्माण कार्यों की निगरानी करने और किसी भी तरह के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाएं. डीजल जनरेटर का इस्तेमाल करने से बचें. चौराहों और बिजी सड़कों पर ट्रैफिक जाम न लगने दें. लोगों को वायु प्रदूषण से बचाव और जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक करने हेतु सलाह और चेतावनी संदेश जारी किए जाएं. सड़कों पर रहकर काम करने वालों को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराए जाएं. इलेक्ट्रिक, CNG या BS-VI डीजल वाली गाड़ियां ही चलने दी जाएंगी.

First published on: Oct 20, 2025 10:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.