Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर है और अब यह शहर सांस लेने लायक नहीं रहा है. सर्दियों का मौसम, धुंध, ठिठुरन और हवा न चलने से प्रदूषण के कण जम गए हैं, जिसके चलते पूरी दिल्ली पर स्मॉग की मोटी चादर बिछी है. आज 28 नवंबर 2025 की सुबह दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी का रहा.
आज सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का AQI 384 रिकॉर्ड हुआ. कई इलाकों में AQI 400 से ज्यादा दर्ज हुआ, जिसके चलते लोगों को जहां सांस लेने में दिक्कत हो रही है, वहीं आंखों में जलन की समस्या भी बढ़ रही है. हालांकि दिल्ली में लगी ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा ली गई हैं, लेकिन ग्रैप-2 का सख्ती से पालन के निर्देश हैं.
#WATCH | Delhi | Visuals from the Anand Vihar area as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 408, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/ooLcZqlArG
— ANI (@ANI) November 28, 2025
400 से ज्यादा एक्यूआई खतरनाक
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 400 से ज्यादा एक्यूआई स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. PM2.5 के तहत AQI का लेवल 500 से ज्यादा है तो जल्दी सांस में घुसने वाले प्रदूषण सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं, क्योंकि ये कण फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण की वर्तमान स्थिति बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए खतरनाक है.
सांस की बीमारियां हो सकती हैं और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है. आंखों में जलन की समस्या और खांसी भी बढ़ सकती है. लोगों को सलाह है कि वे घर के अंदर ही रहें. खिड़कियां बंद करके एयर प्यूरीफायर चलाकर रखें. बच्चे और बुजुर्ज जब भी घर से बाहर निकलें तो N95 मास्क पहनें. व्यायाम न करें और खेल-कूद बंद कर दें. ज्यादा पानी पिएं और भाप लेते रहें.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) November 27, 2025
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
बता दें कि मध्य पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान पर समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमीटर ऊपर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा और आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. 28 नवंबर की रात से मौसम करवट बदल सकता है. 29 नवंबर और 1 से 4 दिसंबर के बीच सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है. हवा की स्पीड 6 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.










