Delhi Air air worsen again: बुधवार सुबह दिल्ली का AQI सुधरकर ‘खराब’ स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन शाम होते-होते यह फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया । सुबह 11 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 263 था, जो शाम 4 बजे तक बिगड़कर 290 और शाम 6 बजे तक 308 हो गया। जबकि लोधी रोड जैसे कुछ क्षेत्रों में ‘मध्यम’ AQI भी दर्ज किया गया, विवेक विहार और ITO सहित कुछ क्षेत्र प्रदूषित और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहे।
Click on the link below to know the #AQI of 247 cities in the country.https://t.co/iLGya1F0mK#SameerApp #CPCB #AQIUpdate @byadavbjp @AshwiniKChoubey @moefcc @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/k6evcqywA4
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) November 29, 2023
नवंबर में 9 दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा AQI
हालांकि बारिश के बाद राजधानी में और उसके आसपास के क्षेत्रों में एयर क्वालिटी में कुछ सुधार देखने को मिला था। बुधवार को सफदरगंज का AQI 318 दर्ज किया गया। वहीं बुधवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई सुधरकर 258 हो गया, जो मंगलवार सुबह 365 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि इस महीने राजधानी में औसत AQI, 9 दिन में ‘गंभीर’ श्रेणी में था।
गुरुवार को हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जिसके बाद दिन में कोहरा छाएगा जिससे दिन में अंधेरा छा जाएगा। मंगलवार को शहर में बारिश हुई थी, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ था। बुधवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि एक दिन पहले यह 22 डिग्री था। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मंगलवार को 14.2 डिग्री था। बुधवार को पंजाब में 18, हरियाणा में 11 और यूपी में 173 घटनाएं दर्ज की गईं।