---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के मुंडका में केमिकल गोदाम में भीषण आग, सामने आया वीडियो

दिल्ली के मुंडका इलाके में बीती रात एक गोदाम में आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 16, 2025 08:06
fire broke out in delhi
fire broke out in delhi

दिल्ली के मुंडका इलाके में बीती रात एक केमिकल गोदाम में आग लग गई। जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।

---विज्ञापन---

बता दें, इससे पहले, गुरुवार को पीतमपुरा में श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भयंकर आग लग गई थी। ये आग लाइब्रेरी में लगी थी, जिसे काबू में कर लिया गया। वहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मौके पर मौजूद सभी टीमें

दिल्ली के मुंडका में एक कैमिकल गोदाम में बीती रात भयंकर आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर दमकल की 10 से लेकर 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काम में लगी हुई हैं। फिलहाल, स्थानीय पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट और आपदा की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। बता दें, फैक्ट्री में कैमिकल से भरे एक टैंकर में धमाका हुआ, जिससे आग और फैल गई।

कैमिकल गोदाम में आग लगने की घटनाएं आम हैं, लेकिन इसके पीछे आग लगने का कारण साफ नहीं है। फिलहाल, आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी दमकल को दी। जिसके बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू हो गया। वहीं, अधिकारी ने कहा कि हमारे दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग जल्द ही बुझा दी जाएगी।

किन कारणों से लगी भीषण आग 

मिली जानकारी के अनुसार, जहां आग लगी, वह खेतों के बीच में मौजूद थी और केमिकल सब्सटेंस से भरी हुई थी। गोदाम में तेज आग लगने वाले सामान के कारण आग तेजी से फैलती गई। इसमें कई बार धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पति को पत्नी के नौकरी छोड़ने पर बच्चे की देखभाल के लिए देना होगा गुजारा भत्ता

First published on: May 16, 2025 06:54 AM

संबंधित खबरें