---विज्ञापन---

दिल्ली

MCD Bypoll: दिल्ली में चुनावी रण तैयार! BJP, AAP और कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे, मतदान कब और किस दिन आएंगे नतीजे?

MCD Bypoll: अभी देशभर में बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा है. इसी बीच दिल्ली में भी चुनावी रण तैयार हो गया है. राजधानी में एमसीडी उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. जानिए इस चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 10, 2025 07:42
Delhi MCD
Photo Credit- X

MCD Bypoll: पूरे देश में अभी चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. नवंबर के महीने में कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. कहीं पर चुनाव के लिए मतदान चरणों में शुरू हो चुका है, तो कहीं पर इस महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगा. बिहार में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा. वहीं, दिल्ली में भी नगर निगम उपचुनाव के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की गई है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. BJP ने कुल 8 महिलाओं को टिकट दिया है, तो आम आदमी पार्टी ने 5 महिलाओं को चुनाव में उतारा है.

उपचुनाव के लिए क्या है तारीख?

दिल्ली में कुल 12 वार्डों में नगर निगम (MCD) उपचुनाव होगा. इसके लिए 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान किया जाएगा. इस चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आ जाएगा. इस चुनाव में तीन बड़ी पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला है. BJP, AAP और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में टक्कर देते दिखेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: MCD उपचुनाव से पहले AAP को लगा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

BJP ने उतारे अपने उम्मीदवार

उपचुनाव के लिए बीते दिन दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इसमें मुंढका से जयपाल सिंह दराल, शालीमार बाग बी से अनीता जैन, चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता, दिचाऊं कलां से रेखा रानी, मुंडका से जयपाल सिंह सरल, चांदनी महल से सुनील शर्मा, नारायणा से चंद्रकांता शिवानी, संगम विहार ए से शुभ्रजीत गौतम, विनोद नगर से सरला चौधरी, द्वारका बी से मनीषा राजपाल सहरावत, अशोक विहार से वीना आसिजा, ग्रेटर कैलाश से अंजुम मंडल और दखिनपुरी से रोहिणी राज का नाम शामिल है.

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने कौन से उम्मीदवार उतारे?

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में विनोद नगर से विनय शंकर दुबे, अशोक विहार से विशाखा रानी, ग्रेटर कैलाश से शिखा कपूर, दक्षिण पुरी से विक्रम, ​​शालीमार बाग-बी से सरिता कुमारी, संगम विहार-ए से सुरेश चौधरी, नारायणा से मनोज तंवर, चांदनी महल से कुंवर शहजाद अहमद, द्वारका-बी से सुमिता मलिक, दिचाऊं कलां से रश्मी शर्मा और चांदनी चौक से अजय कुमार जैन का नाम शामिल है.

AAP के उम्मीदवारों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने दक्षिणपुरी से राम स्वरूप कनौजिया, ग्रेटर कैलाश से ऐशना गुप्ता, विनोद नगर से गीता रावत, चांदनी चौक से हर्ष शर्मा, चांदनी महल से मुदस्सिर उस्मान कुरैशी, शालीमार बाग (बी) से बबीता अहलावत, संगम विहार (ए) से अनुज शर्मा, मुंडका से अनिल लाकड़ा, अशोक विहार से सीमा विकास गोयल, नारायणा से राजन अरोड़ा, द्वारका से राजबाला सहरावत और दिचाऊं कला से नीतू केशव चौहान को उतारा है.

ये भी पढ़ें: AAP को बड़ा झटका, 12 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, दिल्ली MCD में तीसरे फ्रंट का ऐलान

First published on: Nov 10, 2025 07:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.