---विज्ञापन---

दिल्ली के ठग ने 700 महिलाओं को कैसे फंसाया? दिन में नौकरी कर रात को बनता था मॉडल

Delhi Man Fraud with 700 womens as US Model: पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने एक 23 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स पर कई सनसनीखेज आरोप लगे हैं। आरोपी युवक 700 से ज्यादा लड़कियों के साथ ठगी को अंजाम दे चुका है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 4, 2025 14:24
Share :
Delhi Man fraud with 700 women

Delhi Man Fraud with 700 womens as US Model: दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। एक 23 साल के शख्स ने 700 से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बनाया, उनसे दोस्ती की, प्राइवेट फोटो और वीडियो लिए और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके खूब पैसे कमाए। यह शख्स खुद को अमेरिका की मॉडल बताता था, उसके पास अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबर भी मौजूद था। ऐसे में कई लड़कियां ठग के झांसे में आ गईं। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

कौन है आरोपी?

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में रहने वाले आरोपी का नाम तुषार सिंह बिष्ट है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को तुषार को गिरफ्तार किया है। खबरों की मानें तो तुषार उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वहीं नौकरी के बाद तुषार लड़कियों को झांसे में फंसाकर खूब पैसे ठग रहा था। तुषार ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर्स (BBA) की डिग्री हासिल की है और वो पिछले 3 साल से नोएडा की कंपनी में जॉब कर रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Delhi में 14 साल के बच्चे को चाकू से गोदा; पूर्वी दिल्ली में सब इंस्पेक्टर की मौत

18-30 साल की लड़कियों को बनाया टारगेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तुषार ने किसी ऐप की मदद से अंतर्राष्ट्रीय नंबर का इंतजाम कर लिया था। इसी नंबर से उसने बंबल और स्नैपचैट जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फेक आईडी बनाई। तुषार ने आईडी पर ब्राजील की एक मॉडल की फोटो लगाई थी। वो खुद को अमेरिका की फ्रीलांस मॉडल बताता था और कहता था कि एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में भारत आया है। तुषार ज्यादातर 18-30 साल की लड़कियों को अपना शिकार बनाता था।

---विज्ञापन---

कैसे खुली पोल?

तुषार की पोल तब खुली जब दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक सेकेंड ईयर की छात्रा उसके झांसे में आ गई। तुषार ने छात्रा से संपर्क करते हुए उसे विदेशी मॉडल होने का यकीन दिलवाया और उससे कुछ प्राइवेट फोटोज मांग ली। कुछ दिन की बातचीत के बाद तुषार ने छात्रा को एक आपत्तिजनक वीडियो भेजा और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा ने तुषार को मुंह मांगे पैसे दिए, लेकिन तुषार और पैसों के लिए छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। ऐसे में छात्रा ने तंग आकर पूरा मामला परिवार को बताया। माता-पिता की मदद से छात्रा ने पुलिस में तुषार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली।

पुलिस ने जब्त किया फोन

दिल्ली पुलिस के अनुसार तुषार का फोन जब्त कर लिया गया है। वो बंबल पर 500 और स्नैपचैट पर 200 से ज्यादा लड़कियों के संपर्क में था। उसके फोन में कई लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं। तुषार इन्हीं फोटोज और वीडियोज की मदद से लड़कियों को धमकी देता था कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो इन तस्वीरों को वायरल कर देगा। हालांकि अब पुलिस ने तुषार को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- आबरू बचाने वाले पुलिसवाले की गंदी हरकत कैमरे में कैद, DySP के खिलाफ एक्शन

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 04, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें