---विज्ञापन---

आबकारी विभाग के दो पूर्व अफसरों समेत पांच आरोपियों को मिली जमानत, क्या सिसोदिया भी होंगे रिहा?

Delhi Liquor Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को आबकारी घोटाले (Delhi Liquor Scam) में फंसे पांच आरोपियों को जमानत दे दी है। इनमें आबकारी विभाग के दो पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं। इन सभी को जांच एजेंसी CBI ने जांच पड़ताल के दौरान गिरफ्तार नहीं किया था। इन्हें मिली कोर्ट से जमानत […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 28, 2023 21:07
Share :
Enforcement Directorate, Delhi News, Manish Sisodia, Delhi Liquor Scam
Manish Sisodia

Delhi Liquor Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को आबकारी घोटाले (Delhi Liquor Scam) में फंसे पांच आरोपियों को जमानत दे दी है। इनमें आबकारी विभाग के दो पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं। इन सभी को जांच एजेंसी CBI ने जांच पड़ताल के दौरान गिरफ्तार नहीं किया था।

इन्हें मिली कोर्ट से जमानत

कारोबारी समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई और मूथा गौतम के अलावा आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने जमानत दी है। इससे पहले अदालत ने इन्हें अंतरिम जमानत दी थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िएमनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किए मंजूर

ईडी की हिरासत में समीर

कारोबारी समीर महेंद्रू शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही जांच से जुड़े एक केस में न्यायिक हिरासत में हैं।

---विज्ञापन---

तो क्या मनीष सिसोदिया भी होंगे रिहा?

जिन आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिली है, वे उसी केस से जुड़े हैं, जिसमें मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या मनीष सिसोदिया को भी हाईकोर्ट से राहत मिलेगी? फिलहाल अभी यह कह पाना संभव नहीं है, जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता है।

27 फरवरी को गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया

सोमवार यानी 27 फरवरी को शराब नीति मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को पहुंचे। लेकिन राहत नहीं मिली। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें परंपरा निभाने की सलाह दी है। साथ ही इस केस में दखल देने से भी इंकार कर दिया।

सीजेआई ने कहा- जमानत के लिए हाईकोर्ट जाइए

सीजेआई ने पूछा कि आप यहां क्यों आए? पहले आप को हाईकोर्ट जाना चाहिए। जमानत वहीं से लीजिए। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि वे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

यह भी पढ़ें: अजय माकन ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को ठहराया जायज, बोले- ये भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है?

 

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Feb 28, 2023 07:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें