---विज्ञापन---

दिल्ली

संदीप दीक्षित की शिकायत पर दिल्ली LG का एक्शन, DGP को लिखा लेटर; क्या AAP से बढ़ेगी तकरार?

Delhi Assembly Election : दिल्ली के LG ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत पर पंजाब से आने वाली गाड़ियों पर नजर रखने का आदेश दिया है। संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए थे।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Dec 28, 2024 14:56

Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले LG और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव हो सकता है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत पर LG ने बॉर्डर पर जांच-व्यवस्था सख्त करने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि पंजाब की सरकार पर दिल्ली पैसे भेजने के आरोप लग रहे हैं, जिससे चुनाव प्रभावित किया जा सके। ऐसे में पंजाब से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाये।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अपनी शिकायत में विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब से दिल्ली में नकदी की आवाजाही का भी आरोप लगाया है। एलजी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को देने के लिए कहा है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त को सतर्क रहने और बॉर्डर पर पंजाब से आने वाली गाड़ियों की जांच करने के लिए कहा है।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, LG की तरफ से पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस अधिकारियों को गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सतर्क करने का निर्देश दिया गया है।


बता दें कि संदीप दीक्षित ने एलजी को लिखे पत्र में कहा था कि मुझे पंजाब सरकार के कुछ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से जानकारी मिली है कि पंजाब की आप सरकार पंजाब के विभिन्न स्थानों से दिल्ली में करोड़ों पैसे भेज रही है। मैंने पंजाब सरकार में अपने परिचित अधिकारियों से इस जानकारी की जांच की है, जिन्होंने मेरी जानकारी की पुष्टि की है।

यह पढ़ें :  ‘दिल्ली में महिला सम्मान योजना को रोकना चाहती है BJP…’ केजरीवाल का दावा

अपने पत्र में संदीप दीक्षित ने यह भी लिखा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस बारे में पंजाब के डीजीपी, हरियाणा और राजस्थान सरकार को भी सूचित करें, जहां से होकर पंजाब पुलिस की कई कारें पंजाब पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट्स वाली निजी कारें दिल्ली भेजी जा रही हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 28, 2024 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें