---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में हादसे कम करेगा सरकार का ये मास्टर प्लान, मंत्री की बैठक में फैसला-AI से होगी सड़कों की मॉनिटरिंग

Delhi government masterplan reduce road accidents: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार ने 2030 के मास्टरप्लान पर काम शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार की प्लानिंग अगर कामयाब हुई तो सड़क हादसों में करीब 50 फीसदी तक कमी आएगी. परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह की बैठक में रोड मैप तैयार किया गया. इसके मुताबिक AI से सड़कों की मॉनिटरिंग होगी. पढ़ें नई दिल्ली से दिव्या अग्रवाल की रिपोर्ट

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 11, 2025 11:55
AI rokega haadse

Delhi government masterplan reduce road accidents: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को कम करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानी AI आधारित कैमरे से मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी. दिल्ली सरकार ने 2030 तक सड़क हादसों में 50 फ़ीसदी की कमी लाने की तैयारी कर ली है. इसी के मद्देनजर दिल्ली सचिवालय में बैठक ली गई. बैठक में रोड सेफ्टी वर्क प्लान के तहत सड़क हादसों में 50 फीसदी कम करने का टारगेट रखते हुए रोड मैप तैयार किया गया. आपको बता दे कि दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने ये बैठक ली,इसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

2030 का रोड सेफ्टी का प्लान

राजधानी में सुरक्षित स्कूल जोन बनाने और सभी राज्यों पर ब्लैक स्पॉट हटाना इस बैठक का मुख्य एजेंडा रहा. दिल्ली सचिवालय में स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक को सड़क सुरक्षा के हेतु समीक्षा बैठक भी माना जा रहा है. बैठक में सड़कों पर पैदल चलने वाले यात्रियों, साइकिल सवारों, स्कूली बच्चों की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया. काउंसिल के सदस्यों ने नॉन मोटराइज्ड व्हीकल जैसे साइकिल, रिक्शा की सुरक्षा पर जोर दिया. साथ हीं पहले चरण में दिल्ली के 100 स्कूलों में स्कूल जोन विकसित करने पर भी जोर दिया. इसके दिल्ली शिक्षा निदेशालय के सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर सक्रिय रूप से इसे लागू किया जायेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Exclusive: एक दिन में खत्म हो सकती है डायबिटीज की बीमारी, AIIMS के डॉक्टरों का बड़ा दावा

AI से बढ़ेगी सड़कों पर नजर

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानी AI आधारित कैमरे से राजधानी की सड़कों पर नजर रखी जा रही है, लेकिन आने वाले समय में इन कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अभी इन कैमरों की संख्या 47 है, लेकिन आने वाले समय में उनकी संख्या बढ़ाकर 100 तक की जाएगी. साथ ही 24*7 निगरानी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर विशेष जोखिम वाले स्थानों की पहचान की जाएगी. उसके अलावा 18 पहचान किए गए ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार का भी काम चल रहा है. दिल्ली गेट और आईएसबीटी कश्मीरी गेट जैसे स्थानों पर सुरक्षा के हालात पर फिलहाल नजर रखी जा रही है.

---विज्ञापन---

सड़क हादसों मे घायल पीड़ितों को सुविधाजनक इलाज

रोड सेफ्टी काउंसिल ने सड़क हादसे में घायल होने वाले पीड़ितों की सहायता योजना की भी समीक्षा की. सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए कैशलैस ट्रीटमेंट स्कीम, गंभीर रूप से घायल होने के मामलों के लिए हिट एंड रन स्कीम और राह-वीर स्कीम शामिल है. इस दौरान ट्रांसपोर्ट मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन्हें ठीक करने, सेफ स्कूल जोन, तकनीक आधारित निगरानी प्रणाली विकसित करने पर सरकार का विशेष फोकस रहेगा.

यह भी पढ़ें: गोवा नाइट क्लब में हुए हादसे के 25 मृतकों की लिस्ट आई सामने, किस राज्य के कितने लोग?

First published on: Dec 11, 2025 11:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.