दिल्ली की पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘चाय वाला इंटरव्यू’ में एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि इस वक्त अरविंद केजरीवाल कहां हैं और वे कौन सा नया प्लान बना रहे? उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी, उसे बखूबी निभाई गई। चुनावी नतीजा जनता का जनादेश होता है। इस बार दिल्ली जनता ने भाजपा को मौका दिया, लेकिन अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि भाजपा सरकार क्या कर रही है?
आतिशी ने कहा कि भाजपा के 2500 रुपये देने के झूठे वादों पर आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले सवाल उठाए। अरविंद केजरीवाल सिर्फ दिल्ली के नेता नहीं है, बल्कि वे आप के राष्ट्रीय संयोजक हैं। राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते उनके पास देशभर में पार्टी और संगठन को बढ़ाने की जिम्मेदारी है, उस पर काम चल रहा है। पंजाब, गुजरात, गोवा में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली में दो साल में एमसीडी चुनाव है, उसकी भी तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें : ‘खीर बांटने से…’, पूर्व सीएम आतिशी का BJP सरकार पर हमला, बजट को लेकर पूछे ये सवाल
वीडियो में देखें आतिशी ने क्या-क्या कहा?
“कहाँ हैं अरविंद केजरीवाल”
“कौन सा नया प्लान बना रहे”---विज्ञापन---◆ देखिये दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी का ‘चाय वाला इंटरव्यू’ मानक गुप्ता के साथ @manakgupta @AtishiAAP @AamAadmiParty || #ChaiWalaInterview https://t.co/DxwlmiY9xp
— News24 (@news24tvchannel) May 25, 2025
क्या अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम बनेंगे? आतिशी ने दिया जवाब
आतिशी ने आगे कहा कि पंजाब में संगठन को बढ़ाने और आप के पब्लिक कैंपन से अरविंद केजरीवाल जुड़े हैं। क्या अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम बनेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। भगवंत मान पंजाब के सीएम हैं और बहुत लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। केजरीवाल आम आदमी पार्टी को देशभर में मजबूत रहे हैं। फिलहाल, वे राज्यसभा नहीं जा रहे हैं।
इस देश के संविधान को बीजेपी से खतरा : आतिशी
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोगों ने 5 साल के लिए आप को वोट दिया है। कुछ वादे पहले साल, कुछ दूसरे साल तो कुछ तीसरे, चौथे और पांचवें साल पूरे होते हैं। आतिशी ने कहा कि क्यों देश में सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल है। सभी पार्टियों ने सिर्फ धर्म, जाति, बाहुबल के नाम वोट मांगा है। बीजेपी से इस देश के संविधान को खतरा है। हम सरकार इसलिए बनाते हैं, ताकि जनता के लिए काम कर सके।
यह भी पढ़ें : ‘महिलाओं को कब मिलेंगे 2500…’, बजट सत्र से पहले आतिशी का BJP पर हमला, रेखा गुप्ता से की ये मांग