---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में फर्जी जॉब रैकेट का पर्दाफाश, महिलाओं और वकीलों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

​दिल्ली पुलिस की शाहदरा साइबर थाना टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक बड़े फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें एक ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हो गई है। पढ़ें पूरा मामला राहुल प्रकाश की रिपोर्ट में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 26, 2025 16:36

​दिल्ली पुलिस की शाहदरा साइबर थाना टीम ने एक बड़े फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आदतन ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सागर सिंह उर्फ मनु (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो महिलाओं और अधिवक्ताओं को सरकारी नौकरी और सरकारी पदों का लालच देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी करता था।

​आरोपी नौकरी दिलाने की मोटी रकम ऐंठता था

आरोपी सागर सिंह सरकारी विभागों और मंत्रालयों के बारे में जानकारी जुटाता था। इसके बाद वह खुद को इन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों को झांसे में लेता था। वह पीड़ितों को भरोसा दिलाने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर और शॉर्टलिस्टिंग लेटर भी भेजता था। वह नौकरी दिलाने की ‘प्रोसेसिंग फीस’ के नाम पर मोटी रकम ऐंठता था।
​पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने विश्वास नगर की रहने वाली शिखा तिवारी से महिला आयोग में सीट दिलाने के नाम पर 23,110/- की ठगी की थी। इसके अलावा, उसने एक अन्य महिला वकील से महिला आयोग की चेयरपर्सन की सीट का झांसा देकर 3,34,230/- की धोखाधड़ी की थी।

---विज्ञापन---

आरोपी कई मामलों में रहा संलिप्त

सागर सिंह पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू कार ने ट्रैफिक पुलिस को उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना

First published on: Aug 26, 2025 03:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.