Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती नतीजों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस चुनाव में आप ने पटपड़गंज सीट से शिक्षाविद् अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया था। जबकि बीजेपी ने रविंद्र सिंह नेगी पर दांव खेला। ताजा आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के रविंद्र सिंह 12 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी छठे राउंड की गिनती चल रही है। जबकि 9 राउंड की गिनती होना बाकी है।
पटपड़गंज से इस बार आप ने मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया था। अवध ओझा ने चुनाव से कुछ दिन पहले ही आप पार्टी जाॅइन की थी। अवध ओझा एक शिक्षाविद् और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वे सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कोचिंग देते हैं। सोशल मीडिया पर उनके रील काफी वायरल होते हैं। जिसमें वे अलग-अलग तरीके से लोगों को मोटिवेट भी करते हैं। इस सीट पर पूर्वांचली और पहाड़ी वोटर्स निर्णायक होते हैं।
बीजेपी ने यहां पर बड़ा दांव खेलते हुए रविंद्र सिंह नेगी को मैदान में उतारा। वहीं एंटी इनकमबेंसी और सिसोदिया के शराब घोटाले में जेल जाने के कारण आप ने बड़ी चतुराई से नेम-फेम वाले अवध ओझा को उतारकर बड़ा दांव खेला था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वे चुनाव हार रहे हैं। हालांकि अभी 9 राउंड की गिनती होना बाकी है। ऐसे में नतीजे कभी भी पलट सकते हैं।