Delhi Cyber Fraud with 700 Womens: बीते दिन राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। पूर्वी दिल्ली में रहने वाले एक शातिर साइबर ठग ने 700 से ज्यादा महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया और उनसे लाखों रुपए की ठगी की थी। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने ठग की पोल खोली और पुलिस ने बीते दिन ही उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी का फोन भी जब्त कर लिया था, लेकिन अब फोन से जो चीजें सामने आई हैं उसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं।
फोन में क्या मिला?
खबरों की मानें तो शकरपुर इलाके में रहने वाला आरोपी तुषार बिष्ट 700 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। उसके फोन में 200 से ज्यादा लड़कियों की न्यूड तस्वीरें मिली हैं। साथ ही फोन में कई लड़कियों के न्यूड वीडियो भी मौजूद हैं। मामला सामने आने के बाद कई महिलाओं ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तुषार के पास से 13 क्रेडिट कार्ड और 1 इंटरनेशनल मोबाइल नंबर मिला है। पुलिस ने आरोपी के फोन से 60 लड़कियों के नंबर और चैटिंग भी बरामद की है, जिनके साथ आरोपी संपर्क में बना हुआ था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के ठग ने 700 महिलाओं को कैसे फंसाया? दिन में नौकरी कर रात को बनता था मॉडल
2 साल पहले शुरू की ठगी
शुरुआती जांच की मानें तो 23 वर्षीय तुषार ने 2 साल पहले साइबर ठगी शुरू की थी। उसने एक ऐप के जरिए इंटरनेशनल मोबाइल नंबर लिया और उसी नंबर से बंबल, स्नैपचैट समेत कई डेटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बना ली। तुषार ने अपनी प्रोफाइल फोटो पर ब्राजील की मॉडल की तस्वीर लगाई थी और वो खुद को अमेरिकी मॉडल बताता था। तुषार नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता और नौकरी के बाद इस तरह की ठगी को अंजाम देता था।
कैसे करता था स्कैम?
बता दें कि 13 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने तुषार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्रा का कहना था कि तुषार ने उससे बताया वो अमेरिका में फ्रीलांस मॉडल है और किसी काम के सिलसिले में भारत आया है। लड़कियों को अपनी बातों से बहला-फुसला कर तुषार उनकी न्यूड फोटो और वीडियो मंगाता था, फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए लड़कियों से पैसे ऐंठ रहा था।
पुलिस ने कैसे की तलाश?
एसपी अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र की टीम ने मामले की जांच शुरू की, तो उन्हें बैंक खाते की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने मोबाइल नंबर का आईपी एड्रेस ढूंढने के बाद तुषार के घर छापा मारा और उसे ढूंढ निकाला। शकरपुर में रहने वाले तुषार के पिता कार ड्राइवर हैं और उसकी मां गृहणी। वहीं तुषार की बहन गुरुग्राम में नौकरी करती है। फिलहाल पुलिस ने तुषार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- आज बंद रहेंगे दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले कई रूट, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़कर ही निकलें घर से










