दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह हत्या करने के बाद पटना भागने की योजना बना रहा था, लेकिन इस दौरान उसने एक गलती कर दी। दरअसल, हत्या के बाद आरोपी ने जिस ऑटो का इस्तेमाल किया, उसके ड्राइवर ने दीपक की सारी बातें सुन लीं। उसे इस बात का जरा अंदाजा नहीं था कि उसकी इन बातों के जरिए वह पुलिस की गिरफ्त तक पहुंच जाएगा। पुलिस ने आरोपी को द्वारका मोड़ स्थित वृद्धाश्रम से गिरफ्तार किया है।
ऑटो ड्राइवर से मिली मदद
दिल्ली में कथित तौर पर दंपति को लूटने के बाद उनकी हत्या को अंजाम दिया गया। हत्या करने के बाद वह दिल्ली के ही एक वृद्धाश्रम में कुछ दिनों तक छिपने का प्लान बना रहा था, जिसके बाद आरोपी की पटना भाग जाने की तैयारी थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह बातचीत ऑटो ड्राइवर सुन रहा था। पुलिस ने बताया कि दीपक, जिसने कथित तौर पर अपराध करने से दो दिन पहले दंपति के साथ अटेंडेंट के रूप में काम किया था। आरोपी को शनिवार सुबह द्वारका मोड़ स्थित वृद्धाश्रम से गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: डियर पार्क में मिली लड़के-लड़की की लाश, दिल्ली के हौज खास में सनसनीखेज वारदात
डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) भीष्म सिंह ने बताया, सीसीटीवी फुटेज में दीपक को हत्या के बाद ऑटो में सवार होते हुए देखा गया है। ऑटो की नंबर प्लेट की मदद से उसके मालिक का पता लगाया गया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि ऑटो 7 बार बेचा गया था। सातवां मालिक ही आरोपी को द्वारका मोड़ पर छोड़ गया था। इस ड्राइवर ने आरोपी को यह कहते हुए सुना था कि ‘वह पास के एक वृद्धाश्रम में रहने जा रहा है।’ ड्राइवर से मिली इस जानकारी के बाद ही पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में मदद मिली।
क्या है मामला?
मंगलवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव में तीसरी मंजिल के फ्लैट में दंपति मृत पाए गए। 72 साल के मोहिंदर सिंह तलवार की गला घोंटकर हत्या की गई थी, जबकि 70 साल की दलजीत कौर के सिर पर चोट के निशान थे और गले पर गला घोंटने के निशान थे। पुलिस को शव सड़ी-गली अवस्था में मिले थे।
ये भी पढ़ें: क्यों टूटी थीं सौरभ की सांसें? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 7 चौंकाने वाले खुलासे