---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में बवाना और बाली गैंग के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार, विरोधी गैंग के सदस्यों को मारने का था प्लान

Delhi Crime branch police arrest Bawana and Bali gang sharp shooters: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर नीरज बवाना, नवीन बाली और भाऊ गैंग के दो गुर्गों को दबोचा है। ये दोनों विरोधी गैंग के सस्दय को मारने की फिराक में थे।

Author Edited By : khursheed Updated: Nov 10, 2023 12:52
दिल्ली में बवाना और बाली गैंग के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार, विरोधी गैंग के सदस्यों को मारने का था प्लान

Delhi Crime branch police arrest Bawana and Bali gang sharp shooters: दिल्ली, (विमल कौशिक)। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर नीरज बवाना, गैंगस्टर नवीन बाली और भाऊ गैंग के दो शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शार्प शूटर हत्या और हरियाणा मे हत्या करने के प्रयास के मामले में वांटेड चल रहे थे। इसके अलावा ये मनी एक्सचेंजर और हथियारों की डकैती के मामले भी वांटेड थे। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, 13 कारतूस और एक गाड़ी बरामद की है। बात दें कि पुलिस गैंगस्टर नीरज बवाना, गैंगस्टर नवीन बाली और भाऊ गैंग गुर्गों को पकड़ने के लिए कई दिनों से कोशिश कर रही थी।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दोनों को बवाना से दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर नीरज बवाना, गैंगस्टर नवीन बाली और भाऊ गैंग के शार्प शूटर को दबोच लिया है। ये दोनों हत्या और हत्या के प्रयास में वांटेड चल रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों शार्प शूटर को विरोधी गैंग नीतू दाबोधा गैंग के सदस्य सुंदर मलिक को जाने से मारने के आदेश मिले थे, इन दोनों को हरयाणा के एक देवेंद्र उर्फ बिल्लू को भी मारने के आदेश दिए गए थे क्योंकि देवेंद्र ने पैसे एक्सटॉर्शन मनी देने से इनकार कर दिया था। क्राइम ब्रांच टीम ने एक इनपुट के आधार पर बवाना इलाके से दोनों को हथियार समेत दबोचा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुख्य सचिव का बेटा NHAI जमीन अधिग्रहण के 353 करोड़ के घोटाले में फंसा, जानें क्या कनेक्शन है?

कुछ महीने पहले भी बवाना और बाली गैंग के गुर्गों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि कुछ महीने पहले भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन्हें उस समय दबोचा था, जब वह मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने जा रहे थे। इन्होंने एक व्यक्ति को पकड़कर पहले उसके पास मौजूद आठ हजार रुपये लूटे, लिए फिर खुद को नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह का सदस्य बताकर धमकी देते हुए उनसे एक लाख रंगदारी देने की मांग की थी। पुलिस लगातार इन गैंग के गुर्गों को दबोच रही है।

ये भी पढ़ें: मानव तस्करी पर NIA की कार्रवाई के बाद गृह मंत्री-यह PM मोदी के सुरक्षित भारत दृष्टिकोण का नतीजा; घुसपैठियों पर नरमी का कोई चांस नहीं

 

First published on: Nov 10, 2023 12:52 PM

संबंधित खबरें