Delhi CM Rekha Gupta Action: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता शपथ के बाद से ही एक्शन में हैं। इस बीच खबर है कि दिल्ली सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है। पूर्व सीएम और मंत्रियों के निजी स्टाफ की सेवाएं भी खत्म कर दी गई हैं। ऐसे में सीएम ने शपथ के बाद बीते 24 घंटे में पांच बड़े फैसले लिए हैं।
दिल्ली के स्वास्थय मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि उन्होंने आज अहम मीटिंग बुलाई है। स्वास्थ्य विभाग की हालत सबसे ज्यादा खराब है। मोहल्ला क्लीनिकों की जांच कराई जाएगी। दवाइयों की कमी से लेकर डाॅक्टर के प्रिस्क्रिप्शन तक की जांच भी की जाएगी। अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई होगी। डीटीसी की बसों का आकलन किया जाएगा। डीटीसी की 40 प्रतिशत बसें डिपो में हैं। नई बसों की खरीद नहीं हुई हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा जारी रहेगी, मंत्री का बड़ा ऐलान
आयुष्मान योजना लागू की जाएगी
दिल्ली की बसों में महिलाओं का फ्री सफर जारी रहेगा। बता दें कि देर रात कैबिनेट की पहली मीटिंग के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को लागू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये का फायदा मिलेगा। जिसमें 5 लाख का टाॅप अप दिल्ली सरकार देगी जबकि 5 लाख रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः CM रेखा गुप्ता ने अपने पास क्यों रखें ज्यादा विभाग? बनीं दिल्ली कैबिनेट में सबसे व्यस्त मंत्री
वहीं कैग की रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। बीजेपी ने चुनाव में इसको मुद्दा बनाया था। उन्होंने कहा कि 14 ऐसी रिपोर्ट्स हैं जो सदन में पेश नहीं की गई है। विधानसभा के पहले सत्र में इसे पेश किया जाएगा। सीएम रेखा गुप्ता आज 12ः30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलााकात करेंगी। इसके बाद वे दोपहर में 1 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और शाम में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।