दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। इसकी थीम आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार रहेगी। सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। 20 अगस्त को सीएम पर हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है।
सीएम रेखा ने कॉलेज की घटना का किया जिक्र
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि जब मैं कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती। आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। सीएम ने कहा कि कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी।
यह भी पढ़ें: CRPF के जवान करेंगे CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा, दी गई Z सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय ने जारी किया ऑर्डर
डॉग लवर ने किया था हमला
दिल्ली में सीएम आवास पर 20 अगस्त को सीएम रेखा गुप्ता ने जनसुनवाई शुरू की। थोड़ी देर में गुजरात के राजकोट के राजेश भाई खिमजी ने सीएम पर अटैक कर दिया गया। घटना से सीएम के सिर में चोट आ गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि वह डॉग लवर है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आहत था।
हमले के बाद बढ़ी सीएम की सुरक्षा
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उन्हें Z सिक्योरिटी स्तर की सुरक्षा दी गई है। इसमें सीएम के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट में सीआरपीएफ के जवान रहेंगे। जनसुनवाई में अब ध्यान रखा जाएगा कि सीएम के नजदीक तक कोई न पहुंच पाए।
यह भी पढ़ें: ‘सपने में देखा था शिवलिंग…’, दिल्ली CM रेखा गुप्ता के हमलावर राजेश खिमजी के चौंकाने वाले खुलासे