BJP Vs AAP CM Arvind Kejriwal ED Summons : शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें तीन बार समन भेजा है, लेकिन वे एक बार फिर जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। सीएम केजरीवाल ने तीसरे समन पर ईडी को पत्र लिखा और पेश न होने का कारण बताया। दिल्ली बीजेपी ने जांच से भाग रहे सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।
आप ने दावा किया है कि ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। इस पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर शेर मचा रहे हैं कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन वे (केजरीवाल) जांच से क्यों भाग रहे हैं। ईडी ने 3 बार पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं गए। सीएम दिल्ली को नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल आज गिरफ्तार होंगे या नहीं, सस्पेंस बरकरार
STORY | Kejriwal 'running away' from probe, says BJP after Delhi CM skips ED summons
---विज्ञापन---READ: https://t.co/Oe6Rn3t7lE
(PTI File photo) pic.twitter.com/zcnsSvQ2gt
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2024
आप ने भाजपा पर साधा निशाना
आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले बोल रहे हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल आज गिरफ्तार हो जाएंगे। ऐसे हमने भी सुना है। बिना सबूत के अबतक हमारे 3 नेताओं को जेल में डाला गया है। इसकी वजह सिर्फ यह है कि राजनीति में अरविंद केजरीवाल से भाजपा मुकाबला नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि भगोड़े वे लोग हैं, जिन्होंने जांच से बचने के लिए भाजपा का दामन थाम लिया है। हमारे पास ऐसे लोगों की एक लंबी लिस्ट है।
#WATCH | Delhi: AAP's chief National Spokesperson Priyanka Kakkar says, "We are hearing it continuously that Arvind Kejriwal will be arrested. BJP leaders are saying such things. Three of our leaders are in jail for a long time without any evidence against them and for the sheer… pic.twitter.com/Bq6SCm81SN
— ANI (@ANI) January 4, 2024
सीएम केजरीवाल ने ईडी को लिखा पत्र
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के नाम पर एक पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के जरिये कहा कि वे चुनाव, गणतंत्र दिवस की तैयारी की वजह से बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि सीएम केजरीवाल तीन दिनों के लिए गुजरात जाने वाले हैं। वे 6 से लेकर 8 जनवरी तक गुजरात में रहेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे।