---विज्ञापन---

दिल्ली का दरिंदा पति! हत्या करके बेड बॉक्स में ठूंसी पत्नी की लाश, बताया क्यों अंजाम दी वारदात?

Delhi Crime News: दिल्ली में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने महिला का शव बेड से बरामद किया है। वारदात के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 7, 2025 14:41
Share :
Crime News

Delhi Crime: दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति को शक था कि पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है। हत्या के बाद आरोपी ने शव को बेड बॉक्स में छिपा दिया। पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। बेड बॉक्स से महिला का गला-सड़ा शव बरामद भी कर लिया गया है। मृतक महिला की पहचान 24 साल की दीपा के तौर पर हुई है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक वारदात दक्षिण पश्चिम दिल्ली में हुई। दीपा की शादी पांच साल पहले धनराज के साथ हुई थी। धनराज कैब चलाता था और परिवार के साथ द्वारका इलाके के डाबरी में किराए पर रह रहा था।

ये भी पढ़ेंः Delhi Election 2025: थोड़ी देर में चुनाव तारीखों का ऐलान, 23 फरवरी को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। दीपा के पिता अशोक चौहान ने केस दर्ज करवाया था। आरोप था कि दामाद धनराज बेटी के ऊपर शक करता था। इसके चलते उसने कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के लिए कई टीमों का गठन किया था। जिसके बाद धनराज को करनाल बाईपास के नजदीक से अरेस्ट कर लिया गया। धनराज ने कबूल किया कि हत्या उसने ही की है। दीपा जहां काम करती थी, वहां रहने वाले एक शख्स के साथ उसका अफेयर चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीपा और धनराज का एक दो साल का बेटा भी है, जो अपने मामा के पास रहता है।

कंडक्टर ने ली ड्राइवर की जान

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हत्या का एक और मामला भी सामने आया है। यहां दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के एक कंडक्टर ने अपने साथी ड्राइवर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के समय कंडक्टर शराब के नशे में था। आरोपी ने उत्तरी दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। वारदात शनिवार रात अलीपुर इलाके में हुई। आरोपी योगेश और मृतक मंजीत दोनों डीटीसी के कर्मचारी थे, एक वैन के अंदर शराब पी रहे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Delhi Election की तारीखों से पहले चुनाव अधिकारी का बड़ा आरोप, CM आतिशी पर उठाए सवाल

इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद नशे में धुत योगेश ने मंजीत के सीने में गोली मार दी। गोली मारने के बाद योगेश वैन लेकर अलीपुर थाने पहुंचा। उसने मंजीत की लाश पुलिस को दिखाई और हत्या करने की बात कबूल कर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 07, 2025 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें