LIVE Delhi Babarpur Chunav Results 2025 Latest News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आना शुरु हो चुके हैं। अब तक के रुझानों में आप के गोपाल राय 25 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी के अनिल वशिष्ठ पीछे चल रहे हैं। अब तक 10 राउंड की गिनती हो चुकी है।
70 सीटों पर हुए चुनाव में इस बार 2020 तुलना में 2 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई। दिल्ली की हाॅट सीटों में शामिल बाबरपुर सीट पर कांटे का मुकाबला हुआ। बाबरपुर आप की सुरक्षित सीट है, क्योंकि यहां से गोपाल राय लगातार 2 बार चुनाव जीत चुके हैं। वे तीसरी बार इस सीट से चुनाव लडे़ हैं। ऐसे में आइये जानते हैं इस सीट से कौन विजयी होगा?
आम आदमी पार्टी के लिए यह सीट नाक की लड़ाई बन गई है। आप ने यहां से गोपाल राय को प्रत्याशी बनाया है, जोकि आप दिल्ली के संयोजक है। वहीं कांग्रेस ने मोहम्मद इशराक अहमद को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने अनिल वशिष्ठ पर दांव खेला है।
गोपाल राय- आम आदमी पार्टी
गोपाल राय आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से है। वे फिलहाल आप दिल्ली के संयोजक और 2 बार से दिल्ली सरकार में मंत्री हैं। 10 मई 1975 को यूपी के मऊ में जन्मे गोपाल राय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही ली। लखनऊ विवि से पढ़ाई के दौरान ही वह राजनीति में सक्रिय हो गए। गोपाल राय को जनवरी 1999 में गोली मारी गई थी। वह इस हमले में बच तो गए लेकिन गोली उनके रीढ़ की हड्डी में फंस गई। दिलचस्प बात यह है कि उनकी यह गोली मिनिस्टर रहते निकाली गई। अपोलो हाॅस्पिटल में न्यूरो सर्जन की टीम ने सर्जरी कर गोली निकाली।
मोहम्मद इशराक अहमद कौन- कांग्रेस
मोहम्मद इशराक अहमद को कांग्रेस ने इस बार बाबरपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। 2015 में इशराक अहमद आप के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। वे इस बार चुनाव से पहले पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए।
अनिल वशिष्ठ- बीजेपी
बीजेपी ने इस बार अनिल वशिष्ठ को बाबरपुर से प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी इस पर 5 बार जीत दर्ज चुकी है। इसलिए मुस्लिम वोटर्स के प्रभाव वाली इस सीट पर बीजेपी ने वशिष्ठ पर भरोसा जताया है। वशिष्ठ 2022 में बीजेपी में शामिल हुए थे। इससे पहले वे कांग्रेस में रहते हुए निगम के चेयरमैन थे।