---विज्ञापन---

Delhi Elections: 70 सीटें, 1.55 करोड़ वोटर्स, 699 उम्मीदवार…चुनावी आंकड़ों और तैयारियों पर एक नजर

Delhi Assembly Elections 2025: राजधानी के 3193 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं, इन बूथों पर 42 ड्रोन से नजर रखी जाएगी। दिल्ली में लगभग डेढ़ करोड़ वोटर 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वोटिंग को लेकर पूरी बात जान लेते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 5, 2025 06:37
Share :
Delhi Assembly Elections 2025

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी। सभी 70 सीटों पर 1.56 करोड़ वोटर 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी, शाम साढ़े 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 13766 सेंटर बनाए हैं। वोटिंग सुनिश्चित करवाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां तैनात की गई हैं।

चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस के 35626 जवान और 19000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। हरियाणा सरकार ने भी 5 फरवरी को सभी पब्लिक ऑफिसेज, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्ड और निगमों में सवैतनिक छुट्टी की घोषणा की है। अवकाश देने का उद्देश्य उन कर्मचारियों को वोटिंग की सुविधा प्रदान करना है, जो दिल्ली में रजिस्टर्ड वोटर हैं। वे चुनाव में वोट डाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘ठेले पर प्लेन…’, PM मोदी ने संसद में किया जिस कार्टून का जिक्र; कौन थे उसको बनाने वाले आरके लक्ष्मण?

दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जा रही है। वोटिंग सेंटरों पर कई लेयर सिक्योरिटी बनाई गई है। मतदान केंद्रों पर मंगलवार शाम तक कर्मचारी पहुंच चुके हैं। दिल्ली में अलग-अलग जगह 80 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें वोटिंग सेंटरों पर 45 हजार कर्मचारी लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है। 70 कंपनियां दूसरे प्रदेशों की आर्म्ड पुलिस की लगाई गई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Delhi Election: मुस्लिम वोट बैंक बनेगा निर्णायक! पर किसे करेंगे मतदान, जानें क्या कहते हैं समीकरण?

राजधानी के 3193 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इन बूथों पर 42 ड्रोन से नजर रखी जाएगी। मतदान केंद्रों पर एसीपी, इंस्पेक्टर स्तर के अफसर भी तैनात किए गए हैं। केंद्रों की सुरक्षा में 52 हजार कैमरे लगाए गए हैं। सीनियर सिटीजंस और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनके लिए खास 733 सेंटर बनाए गए हैं। 7553 लोगों को घर से वोटिंग की छूट दी गई थी, जिनमें 6980 अपना वोट डाल चुके हैं।

इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

दिल्ली में इस बार बीजेपी, AAP और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। वोटर्स की सहायता के लिए मेट्रो और डीटीसी की बसें सुबह 4 बजे चलेंगी। मेट्रो की सेवाएं 6 बजे तक हर 30 मिनट में मिलेंगी। इसके बाद नियमित सेवाएं शुरू होंगी। वहीं, सरकारी दफ्तर, बैंक, निजी संस्थान और स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे, सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। शराब के ठेके भी 3 से 5 फरवरी के बीच बंद रखने के आदेश हैं। दिल्ली की सीमा से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद में भी ठेके बंद रहेंगे। ये प्रतिबंध 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा।

8 फरवरी को काउंटिंग के दिन भी ठेके बंद रहेंगे। चुनाव के लिए 21500 से अधिक मतपत्र इकाइयां और VVPAT तैयार किए गए हैं। दिल्ली में इस बार 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1267 थर्ड जेंडर वोटर हैं। वोटिंग खत्म होने के कुछ देर बाद एग्जिट पोल्स जारी किए जा सकेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 05, 2025 05:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें