---विज्ञापन---

दिल्ली

‘महिलाओं को कब मिलेंगे 2500…’, बजट सत्र से पहले आतिशी का BJP पर हमला, रेखा गुप्ता से की ये मांग

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र से पहले पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे, जिनको सरकार पूरा नहीं कर पाई है। सरकार अपने वादों को पूरा करे। महिलाओं के लिए की गईं घोषणाओं को भी सरकार लटका रही है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 24, 2025 12:43
Atishi

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सदन में डीटीसी की कार्यप्रणाली पर कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी। दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। आतिशी ने आरोप लगाया कि सरकार ने जनता से जितने चुनावी वादे किए थे, उनको पूरा नहीं किया जा सका है। महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने बजट सत्र से पहले सीएम रेखा गुप्ता पर खीर बनाने को लेकर भी तंज कसा।

यह भी पढ़ें:इजराइल-अमेरिका का अरब के 3 देशों पर हमला, होदेइदाह एयरपोर्ट को उड़ाया; जानें कहां-कहां मचाई तबाही?

---विज्ञापन---

आतिशी ने कहा कि महिलाओं को खीर नहीं, हर महीने 2500 रुपये मिलने चाहिए। पीएम मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये मिल जाएंगे। योजना का लाभ मिलना तो दूर, अभी महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू नहीं हो सका। क्या पीएम मोदी ने झूठ बोला था, दिल्ली की जनता से वादा क्यों किया गया? आतिशी ने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर उनकी जिम्मेदारी बनती है कि मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाए। इस मुद्दे को वे जरूर उठाएंगी।

सभी वादे पूरा करे सरकार

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान जितने भी वादे किए, उनको सबको पूरा किया जाए। हमें इस बजट सत्र में उम्मीद है कि सरकार अपने वादे पूरे करेगी। आतिशी के अनुसार उन्होंने कोर्ट से डिमांड की थी कि डीटीपी पर कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। सीएजी रिपोर्ट्स को अलग-अलग क्यों पेश किया जा रहा है? अगर स्पीकर के पास 14 कैग रिपोर्ट्स हैं तो उनको एक साथ क्यों नहीं पेश किया जा रहा?

---विज्ञापन---

कल पेश होगा दिल्ली का बजट

ANI से बात करते हुए विपक्ष की नेता ने अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरा। वहीं, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बजट सत्र से पहले औपचारिक तौर पर खीर तैयार की। उन्होंने नवनिर्वाचित सरकार के उद्घाटन सत्र से पहले बजट बनाने में शामिल लोगों का भी आभार व्यक्त किया। बता दें कि सत्र की शुरुआत 24 मार्च को होगी, वहीं, दिल्ली का बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:साहिल और मुस्कान का रिमांड लेगी पुलिस, सौरभ मर्डर मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 24, 2025 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें