दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम आतिशी ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश की हर विधानसभा और संसद में जब भी बजट पेश किया जाता है, उससे एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश करना होता है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार आतिशी ने कहा कि ये परंपरा इसलिए रही है, क्योंकि देश या राज्य की अर्थव्यवस्था के मुख्य आंकड़े आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आते हैं। दिल्ली के पिछले आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता लगेगा कि उसमें GDP क्या है? प्रति व्यक्ति आय क्या है, लोगों को किन चीजों की जरूरतें हैं, दिल्ली की सरकार मुनाफा कमा रही है या घाटे में है, राजधानी में टैक्स कलेक्शन कैसा है? इन सब आंकड़ों की जानकारी मिलती है।
बिना सर्वे बजट तैयार करने पर सवाल
आतिशी ने कहा कि हैरानी की बात है कि बिना आर्थिक सर्वेक्षण के बजट कैसे तैयार कर लिया गया? आज तक उन्होंने किसी भी सरकार को बिना आर्थिक सर्वेक्षण के बजट तैयार करते नहीं देखा। उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली की बीजेपी सरकार आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं ला रही? बिना आर्थिक सर्वेक्षण के बजट कैसे तैयार कर लिया गया? अब सवाल यह भी उठता है कि क्या बीजेपी को सरकार चलानी आती है? दिल्ली का बजट खीर बांटने से नहीं, बल्कि आर्थिक आंकड़ों से बनता है। वे श्वेत पत्र ला सकते हैं, लेकिन पहले उन्हें आर्थिक सर्वेक्षण लाना चाहिए था।
#WATCH | Delhi: On Delhi Assembly Budget Session, LoP Atishi says, “In every assembly of the country and also in the Parliament, the economic survey is presented a day before the budget is presented. This tradition has been there because the main figures of the country or state’s… pic.twitter.com/XMhcNJi5oT
— ANI (@ANI) March 24, 2025
---विज्ञापन---
पीएम मोदी पर भी साध चुकीं निशाना
दिल्ली की पूर्व सीएम ने पहले भी बजट सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सरकार ने जनता से जितने चुनावी वादे किए थे, उनको पूरा नहीं किया जा सका है। महिलाओं को हर महीने सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये देने की बात कही गई थी, लेकिन हैरानी की बात है कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हो सका है। आतिशी ने रेखा गुप्ता के खीर बनाने को लेकर भी कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि महिलाओं को खीर नहीं, हर महीने 2500 रुपये मिलने चाहिए। पीएम मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि राजधानी की महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये मिल जाएंगे। क्या पीएम मोदी ने झूठ बोला था, दिल्ली की जनता से वादा क्यों किया गया?
यह भी पढ़ें:US की पहली अश्वेत कांग्रेस वुमन, 49 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर से हारी जिंदगी की जंग; कौन थीं मिया लव?
यह भी पढ़ें:जूनागढ़ के रिसॉर्ट में चल रहा था जुए का अड्डा; 55 जुआरी गिरफ्तार, 28 लाख कैश बरामद