---विज्ञापन---

दिल्ली

स्मॉग की गिरफ्त में दिल्ली, दिवाली पर पॉल्यूशन का टूटा चार साल का रिकॉर्ड, PM2.5 पहुंचा 675 के पार, क्या होगी बारिश?

Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा जहर में बदल गई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में पॉल्यूशन का पिछले चार साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है. वहीं, दिवाली की दोपहर में ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया था, जो अति खराब हवा वाली श्रेणी में आता है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 22, 2025 07:42
DELHI AQI

Delhi AQI: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बद से बदत्तर हो गई है. दिवाली के बाद यहां की हवा ने पिछले चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. PM2.5 का स्तर अब 675 माइक्रोग्राम के पार पहुंच चुका है जो अपने आप में ही खतरनाक है. इसके अलावा, दिवाली पर पटाखे जलाने के बाद मंगलवार की हवा अत्यधिक खराब हो गई है. हालांकि, इसके बावजूद राजधानी में मौसम गर्म है. राजधानी के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर बिछी हुई है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी बिल्कुल कम है. दिन चढ़ते-चढ़ते आसमान थोड़ा साफ होता है लेकिन प्रदूषण कम नहीं होता दिखाई दे रहा है.

टूटे पुराने रिकॉर्ड

इस बार दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बीते 4 सालों में सबसे अधिक खराब रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स साल 2024 में दिवाली के अगले दिवन 330 AQI था. वहीं, 2023 में 218, 2022 के 312 और 2021 में 382 यानी सबसे अधिक था. 20 अक्टूबर को रातभर AQI 344 से 359 के बीच बना रहा वहीं, मंगलवार दोपहर तक औसत AQI 351 दर्ज किया गया था.

---विज्ञापन---

इस रात PM2.5 का स्तर 675 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया. जो कि पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा रहा है.

2 दिन बाद भी हालात खराब

दिल्ली-नोएडा में धूएं की चादर में लिपटा हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के अक्षरधाम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 360 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है.

---विज्ञापन---

ITO का AQI 361 पहुंचा

दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. GRAP-2 लागू होने के बावजूद आज सुबह ITO में AQI 361 दर्ज किया गया है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में शामिल है. हवा में धुंध की मोटी परत साफ दिखाई दे रहा है.

बारिश की संभावना

दिल्ली में मौसम की बात की जाए तो जहरीली हवा के साथ मौसम में गर्माहट देखने को मिल रही है. इससे काफी लोगों को आंखों में समस्या और सांस लेने में तकलीफ भी हो रही है. यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली में इस समय मौसम का डबल अटैक हो रहा है. कोहरे के साथ-साथ धुंध स्मॉग है. यहां हवा की गति मात्र 8 किलोमीटर प्रतिघंटे चल रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल जैसे राज्यों में बारिश हो सकती है.

ये भी पढे़ें-दिल्ली-NCR में घुटने लगी सांसें, दिवाली पर AQI हुआ 335, पढ़ें मौसम को लेकर IMD का अपडेट

First published on: Oct 22, 2025 07:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.