---विज्ञापन---

ठग सुकेश चंद्रशेखर की एलजी को एक और चिट्ठी, दिल्ली की जेल से ट्रांसफर करने की मांग

विमल कौशिक, नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को एक और चिट्ठी लिखकर खुद का और उसकी पत्नी का ट्रांसफर दिल्ली की जेल से बाहर देश की किसी भी और जेल में कराने की मांग की है। सुकेश ने अपने वकील के जरिए 8 अक्टूबर और 5 नवंबर को एलजी को चिट्ठी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 10, 2022 22:53
Share :
sukesh chandrashekhar
sukesh chandrashekhar

विमल कौशिक, नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को एक और चिट्ठी लिखकर खुद का और उसकी पत्नी का ट्रांसफर दिल्ली की जेल से बाहर देश की किसी भी और जेल में कराने की मांग की है। सुकेश ने अपने वकील के जरिए 8 अक्टूबर और 5 नवंबर को एलजी को चिट्ठी लिखकर सतेंद्र जैन, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी।

इन्हीं शिकायतों को आधार बनाकर अब सुकेश ने खुद को और अपनी पत्नी का ट्रांसफर दिल्ली की जेल से बाहर करने की गुहार लगाई है। सुकेश चंद्रशेखर स्पेशल सेल की एफआईआर नंबर 208/2021 ( 7 अगस्त 2021 ) के एक मामले में दिल्ली की मंडोली जेल नंबर 14 वार्ड नंबर 1 में अंडर ट्रॉयल कैदी के तौर पर बन्द है, साथ ही सुकेश की पत्नी लीना मंडोली जेल नंबर 16 में इसी मामले में बंद है।

---विज्ञापन---

प्रैशर बनाया जा रहा है

सुकेश ने लैटर लिखकर कहा है कि अरविंद केजरीवाल, कैलाश गहलोत, सतेंद्र जैन, आम आदमी पार्टी के खिलाफ मेरे क्लाइंट ने आपके दफ्तर में जो शिकायत करके सीबीआई जांच की जो मांग की है उन्हें वापिस लेने और ईओडब्ल्यू और ईडी में मैंने जो बयान दिए है उन्हें वापिस लेने के लिए लगातार धमकी और प्रैशर बनाया जा रहा है। साथ ही मंडोली जेल में बन्द सुकेश की पत्नी पर भी शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जेल के सीनियर अधिकारियों द्वारा सुकेश की पत्नी को गालियां दी जाती हैं और शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव बनाया जाता है।

चल रहा है इलाज

31 अगस्त को सुकेश के साथ जेल के अंदर सीआरपीएफ के जवान द्वारा मारपीट की गई, जिससे सुकेश के जेनिटल पार्ट में चोट आई और इस वजह से उसका ईलाज आरएमएल और जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। वकील ने कहा है कि 7 नवंबर को लीगल केस में मैं सुकेश के काउंसिल होने के नाते उससे मंडोली जेल में मिलने गया था जहां उसने अपनी ये प्रार्थना मुझे हैंड रिटर्न लिखकर दी है जिसे मैं आपके और आपके दफ्तर के सामने रख रहा हूं। सुकेश की हैंड रिटर्न चिट्ठी, टाईप की गई चिट्ठी प्राइम मिनिस्टर ऑफिस, प्रेसिडेंट ऑफिस, होम मिनिस्टर ऑफिस, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भी भेजी गई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 10, 2022 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें